इस वीडियो में जानिए पति पत्नी के बीच कलेश और तनाव को दूर करने के सरल उपाय. बारह राशियों के दैनिक राशिफल के साथ यह भी बताएंगे कि कौन-सा काम आज करें और कौन-सा नहीं. ग्रहों के प्रभाव से वैवाहिक जीवन पर पड़ने वाले असर और शयनकक्ष में रंगों एवं पौधों के उपयोग से शांति बनाए रखने के सुझाव. साथ ही, शुभ समय और सफलता के मंत्रों की जानकारी.