Shani-Guru Sanyog 2026: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साल 2026 कई राशियों के लिए भाग्य बदलने वाला साबित हो सकता है. इस वर्ष ग्रहों की चाल बेहद खास रहने वाली है, क्योंकि देवगुरु बृहस्पति और कर्मफल दाता शनि मिलकर कई युतियों का निर्माण करेंगे. यह संयोग दुर्लभ होने के साथ-साथ अत्यंत शुभ भी मानी जा रही हैं. दरअसल, साल 2026 में गुरु दो बार राशि बदलेंगे (कर्क और सिंह में) और शनि पूरे साल मीन राशि में रहेंगे.
इतना ही नहीं, 2026 में हंस महापुरुष राजयोग, बुधादित्य योग, महालक्ष्मी योग और गजकेसरी योग जैसे बड़े शुभ योग भी बनेंगे. इन योगों का प्रभाव कई राशियों को मान-सम्मान, आर्थिक मजबूती, करियर ग्रोथ और जीवन में स्थायित्व प्रदान करेगा. तो आइए जानते हैं, 2026 में किन राशियों का भाग्य सबसे ज्यादा साथ देगा.
वृषभ
वृषभ राशि के जातकों के लिए 2026 लंबे समय तक फायदा देने वाला साल रहेगा. शनि की मजबूत स्थिति और महालक्ष्मी योग का बनना आपके जीवन में स्थायित्व लेकर आएगा. मेहनत, अनुशासन और धैर्य के साथ बढ़ने से करियर में बड़ा मुकाम हासिल हो सकता है. आय में बढ़ोतरी के योग हैं. कारोबार से जुड़े लोगों को भी अच्छा लाभ मिल सकता है. कार्यक्षमता बढ़ेगी, जिसका असर धन, रिश्तों और सामाजिक प्रतिष्ठा पर साफ दिखाई देगा.
मिथुन
मिथुन राशि वालों के लिए 2026 उपलब्धियों से भरा साल साबित हो सकता है. लंबे समय से जिन लक्ष्यों को पाने के लिए आप प्रयास कर रहे थे, अब वे पूरे होते नजर आएंगे. देवगुरु बृहस्पति की अनुकूल स्थिति और कई शुभ योगों का साथ आपको करियर, रोजगार, व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ाएगा. आपकी मेहनत का ठोस परिणाम मिलेगा. आय के नए स्रोत भी बन सकते हैं. इस साल आपकी आर्थिक स्थिति पहले से कहीं ज्यादा मजबूत होगी.
कर्क
कर्क राशि के जातकों के लिए 2026 बेहद खास रहने वाला है. खासतौर पर जून 2026 में जब गुरु आपकी ही राशि में प्रवेश करेंगे, तब भाग्य का दरवाजा खुलता नजर आएगा. इस दौरान गजकेसरी योग का निर्माण होगा, जो जीवन में तरक्की, सम्मान और सुख-सुविधाओं को बढ़ाने वाला माना जाता है. आर्थिक लाभ के साथ-साथ संपत्ति से जुड़े मामलों में भी फायदा हो सकता है. पारिवारिक जीवन में संतुलन बना रहेगा और मानसिक सुकून मिलेगा.
तुला
तुला राशि वालों के लिए 2026 नए अवसरों और सकारात्मक बदलावों का साल साबित होगा. मीन राशि में शनि का गोचर आपके लिए लाभकारी रहेगा. आपके अधूरे काम पूरे होने लगेंगे. जो लोग विवाह के लिए सही समय का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए शुभ संकेत मिल सकते हैं. वहीं करियर या बिजनेस से जुड़ी कोई बड़ी योजना सफल होकर आपको आर्थिक मजबूती दे सकती है. इस साल धन कमाने के कई मौके आपके हाथ लग सकते हैं.
aajtak.in