Mithun Rashifal 2026: मिथुन राशि वालों का नए साल में बिगड़ सकता है बजट, जानें कैसा रहेगा वर्ष 2026

Mithun Rashifal 2026: साल 2026 मिथुन राशि वालों के लिए मिला-जुला रहेगा. स्वास्थ्य में सुधार के साथ-साथ व्यापार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं. ग्रहों की चाल से कई बड़े बदलाव संभव हैं, जिनका प्रभाव विभिन्न क्षेत्रों पर भी पड़ेगा.

Advertisement
मिथुन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2026 (Photo: ITG) मिथुन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2026 (Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

Mithun Rashifal 2026: नया वर्ष शुरू होने में 15 दिनों से भी कम का समय रह गया है. ज्योतिषियों के मुताबिक, यह नया साल कुछ राशियों के लिए शुभ साबित होगा और कुछ राशियों के अशुभ भी रहेगा. बुध की राशि मिथुन के लिए भी साल 2026 मिला-जुला रहने वाला है. हालांकि, कई क्षेत्रों में परिणाम आपको सकारात्मक प्राप्त होंगे. नए साल में ग्रहों की बदलती चाल से भी मिथुन राशि वालों के जीवन में कईं बड़े बदलाव आ सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 मिथुन राशि वालों के लिए करियर, स्वास्थ्य, आर्थिक और व्यापार के नजरिए से कैसा रहने वाला है. 

Advertisement

स्वास्थ्य

मिथुन राशि वालों के लिए साल 2026 औसत से थोड़ा बेहतर रहेगा. आपको स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना होगा और खानपान उचित रखने की स्थिति में आपको किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. ज्योषितियों के अनुसार, इस समय आपको ज्यादा से ज्यादा आराम करना होगा क्योंकि 2 जून 2026 तक ऐसी स्थिति बन सकती है. गुरु ग्रह की स्थिति आपको काफी अच्छे परिणाम देगी. 

बिजनेस

मिथुन राशि वालों को साल 2026 में बिजनेस-व्यापार के क्षेत्र में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. यह साल काम में कुछ धीमापन ला सकता है, जिससे व्यापार में गिरावट भी आ सकती है. वहीं, स्वामी बृहस्पति भी 2 जून तक औसत फल प्रदान करेंगे. यह अवधि आपके लिए सफलता लेकर आ सकती है, बाकी समय में आप पर काम का बोझ रह सकता है इसलिए यह वर्ष औसत रह सकता है. 31 अक्टूबर के बाद भी बृहस्पति देव की स्थिति आपको कमजोर फल प्रदान करेगी. परिणाम आपके पक्ष में होंगे. 

Advertisement

प्रेम और पारिवारिक जीवन

साल 2026 मिथुन वालों के लिए प्रेम जीवन में भावनाओं की परीक्षा ले सकता है. रिश्तों में संवाद की कमी से गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं. अविवाहित लोगों के लिए साल के मध्य में नया रिश्ता शुरू होने के योग बन सकते हैं. शादीशुदा जातकों को जीवनसाथी की भावनाओं को समझने और समय देने की जरूरत होगी, तभी रिश्ते में संतुलन बना रहेगा. इसके अलावा, पारिवारिक जीवन में भी जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं. सामाजिक रूप से सक्रियता बढ़ेगी. नए संपर्क बनेंगे, जो भविष्य में काम आ सकते हैं. 

धन और आर्थिक स्थिति

आर्थिक दृष्टि से साल 2026 संतुलन बनाए रखने का साल रहेगा. आमदनी के नए स्रोत बन सकते हैं, लेकिन खर्च भी उसी हिसाब से बढ़ेंगे. घर, वाहन या किसी बड़े खर्च को लेकर प्लानिंग जरूरी करनी होगी. उधार देने या लेने के मामलों में सावधानी बरतनी होगी. साल के अंतिम महीनों में आर्थिक स्थिति पहले से अधिक स्थिर होती नजर आएगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement