Karwa Chauth 2022: करवा चौथ पर आज कितने बजे निकलेगा चांद? जानें मुहूर्त और चंद्रोदय की टाइमिंग

Karwa Chauth 2022: इस साल करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर दिन गुरुवार को रखा जाएगा. इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला उपवास करती हैं और रात को चांद देखने के बाद ही कुछ खाती हैं. जाहिर है कि करवा चौथ पर पूरे दिन भूखी-प्यासी रहने वाली महिलाओं को चंद्रोदय का बेसब्री से इंतजार रहता है.

Advertisement
जानें, इस साल कितने बजे निकलेगा करवा चौथ का चांद (Photo: Getty Images) जानें, इस साल कितने बजे निकलेगा करवा चौथ का चांद (Photo: Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

Karwa Chauth par kitne baje niklega chand: करवा चौथ का व्रत हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला उपवास करती हैं और रात को चांद देखने के बाद ही कुछ खाती हैं. जाहिर है कि करवा चौथ पर पूरे दिन भूखी-प्यासी रहने वाली महिलाओं को चंद्रोदय का बेसब्री से इंतजार रहता है. आइए जानते हैं कि इस साल करवा चौथ पर आज चांद कितने बजे निकलेगा.

Advertisement

करवा चौथ 2022 तिथि (Karwa Chauth 2022 Date)
करवा चौथ का व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. इस बार कार्तिक माह कृष्ण पक्ष चतुर्थी गुरुवार, 13 अक्टूबर को रात 01 बजकर 59 मिनट से लेकर 14 अक्टूबर सुबह 03 बजकर 08 मिनट तक रहेगी. उदिया तिथि के कारण करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर दिन गुरुवार को ही रखा जाएगा.

करवा चौथ पर चांद निकलने का समय (Karwa Chauth 2022 chandra darshan time)
करवा चौथ पर सुहागिन महिलाएं चांद को देखने के बाद ही व्रत खोलती हैं. इसलिए चांद के दीदार का इस दिन सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है. इस साल करवा चौथ पर चंद्रोदय का समय रात 08 बजकर 09 मिनट बताया जाता है. हालांकि अलग-अलग राज्यों और शहरों में चांद निकलने का समय थोड़ा अलग हो सकता है. इसलिए अपने शहर के हिसाब से भी चांद निकलने का समय जरूर देखें.

Advertisement

आपके शहर में कितने बजे निकलेगा चांद?

दिल्ली- 8 बजकर 09 मिनट पर (Moon rising timing in Delhi)
नोएडा - 8 बजकर 08 मिनट पर (Moon rising in Noida)
मुंबई - 8 बजकर 48 मिनट पर  (Moon Rising time in Mumbai)
जयपुर- 8 बजकर 18 मिनट पर (Moon rising time in Jaipur)
देहरादून- 8 बजकर 02 मिनट पर (Moon rising time in Dehradun)
लखनऊ - 7 बजकर 59 मिनट पर (Moon rising time in Lucknow)
शिमला - 8 बजकर 03 मिनट पर (Moon rising time in Shimla)
गांधीनगर - 8 बजकर 51 मिनट पर (Moon rising time in Gandhinagar)
इंदौर- 8 बजकर 27 मिनट पर (Moon rising time in Indoor)
भोपाल - 8 बजकर 21 मिनट पर (Moon rising time in Bhopal)
अहमदाबाद- 8 बजकर 41 मिनट पर (Moon rising time in Ahemdabad)
कोलकाता- 7 बजकर 37 मिनट पर (Moon rising time in Kolkata)
पटना - 7 बजकर 44 मिनट पर (Moon rising time in Patna)
प्रयागराज- 7 बजकर 57 मिनट पर (Moon rising time in Prayagraj)
कानपुर- 8 बजकर 02 मिनट पर (Moon rising time in Kanpur)
चंडीगढ़- 8 बजकर 06 मिनट पर (Moon rising time in Chandigarh)
लुधियाना- 8 बजकर 10 मिनट पर (Moon rising time in Ludhiyana)
जम्मू - 8 बजकर 08 मिनट पर (Moon rising time in Jammu)
बंगलूरू- 8 बजकर 40 मिनट पर (Moon rising time in Bangluru)
गुरुग्राम- 8 बजकर 21 मिनट पर (Moon rising time in Gurugram)
असम - 7 बजकर 11 मिनट पर (Moon rising time in Assam)

Advertisement

करवा चौथ पर कैसे करें चंद्रमा के दर्शन?
करवा चौथ पर चंद्रमा के दर्शन के लिए एक थाली सजाएं. थाली में दीपक, सिन्दूर, अक्षत, कुकुम, रोली और चावल से बनी मिठाई या सफेद मिठाई रखें. इस दिन संपूर्ण श्रंगार करें और करवे में जल भरकर मां गौरी और गणेश की पूजा करें. चांद निकलने पर छन्नी से इसे देखें और अर्घ्य दें. इसके बाद अपने पति की लंबी आयु की कामना करें. फिर श्रृंगार की सामग्री का दान करें और अपनी सासू मां से आशीर्वाद लें. इस दिन काले या सफेद वस्त्र धारण न करें.

करवा चौथ का श्रृंगार (Karwa Chauth shringar)
करवा चौथ पर मां गौरी को प्रणाम करने के बाद ही श्रृंगार करें. श्रृंगार में सिन्दूर, मंगलसूत्र और बिछिया जरूर पहनें. हाथों पैरों में मेहंदी या आलता लगाएं. चमकते कपड़े भी सुहाग की निशानी होते हैं. दुल्हन के लिए लाल रंग का शादी का जोड़ा शुभ और महत्वपूर्ण माना जाता है. ये रंग प्रेम का प्रतीक भी माना जाता है. अगर अर्घ्य देते समय विवाह के समय की चुनरी धारण करें तो अद्भुत परिणाम मिलेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement