Apara Ekadashi 2022: अपरा एकादशी पर भूलकर भी ना करें ये 4 काम, भगवान विष्णु हो जाएंगे रुष्ट

एकादशी व्रत करने वाले के समस्त पापों का नाश हो जाता है. प्रभु इस व्रत से प्रसन्न होकर साधक को अनंत पुण्य देते हैं. एकादशी का व्रत रखते हुए कई बार लोग ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिन्हें करने से बचना चाहिए. आइए आपको बताते हैं कि अपरा एकदाशी पर कौन सी गलतिया करने से बचना चाहिए.

Advertisement
Apara Ekadashi 2022: अपरा एकादशी पर भूलकर भी ना करें ये 4 काम, बहुत बुरे होंगे नतीजे Apara Ekadashi 2022: अपरा एकादशी पर भूलकर भी ना करें ये 4 काम, बहुत बुरे होंगे नतीजे

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2022,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST
  • अपरा एकादशी पर भूलकर भी ना करें 4 काम
  • इन 4 कामों से भगवान विष्णु नाराज हो सकते हैं

Apara Ekadashi 2022 Date: ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी को व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा करने का विधान है. इस एकादशी को अपरा एकादशी के नाम से जाना जाता है. इस बार अपरा एकादशी का व्रत 26 मई, गुरुवार को रखा जाएगा.

एकादशी व्रत करने वाले के समस्त पापों का नाश हो जाता है. प्रभु इस व्रत से प्रसन्न होकर साधक को अनंत पुण्य देते हैं. एकादशी का व्रत रखते हुए कई बार लोग ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिन्हें करने से बचना चाहिए. आइए आपको बताते हैं कि अपरा एकादशी पर कौन सी गलतियां करने से बचना चाहिए.

Advertisement

1. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, एकादशी के दिन चावलों का सेवन नहीं करना चाहिए. ऐसा कहते हैं कि एकादशी के दिन चावल का सेवन करने वाले अगले जन्म में रेंगने वाले जीव का जन्म लेते हैं.

2. एकादशी के दिन भूलकर भी क्रोध नहीं करना चाहिए. इस दिन क्रोध करने से भगवान विष्णु नाराज हो जाते हैं. इस घर की सुख-समृद्धि कम हो जाती है. इस दिन किसी को अपशब्द कहने से भी बचना चाहिए.

3. एकादशी के दिन ब्रह्मचर्य नियमों का पालन करना चाहिए. शारीरिक संबंध या गलत सोच आदि से दूर रहना चाहिए. इसके अलावा, मदिरा-पान से भी दूर रहना चाहिए.

4. एकादशी के दिन काले रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए. एकादशी के व्रत में इस रंग के कपड़े पहनना अशुभ माना जाता है. इस दिन पीले रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए. खासतौर से व्रत रखने वालों को इसी रंग के कपड़े पहनने चाहिए.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement