Advertisement

धर्म की ख़बरें

Dussehra 2025: धू-धू कर जला रावण! बारिश के बीच देशभर में दशहरे की धूम, देखें तस्वीरें

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 11:20 PM IST
  • 1/12

हर साल आश्विन शुक्ल दशमी तिथि पर दशहरे का त्योहार मनाया जाता है. यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. दशहरे पर रावण का पुतला दहन करने की परंपरा है. आज भी देशभर में रावण का पुतला जलाया गया. हालांकि इसी बीच बारिश ने थोड़ा खलल डाला, लेकिन रावण के पुतले को जलाने का उत्साह कम नहीं हुआ. देश के कोने-कोने से रावण दहन की रोमांचित कर देने वाली तस्वीरें सामने आईं. (Photo: PTI)

 

 

  • 2/12

अमृतसर में आज दशहरा पर्व बड़े उत्साह और धार्मिक आस्था के साथ मनाया गया. दुर्गियाना मंदिर सहित शहर में 7 जगहों पर रावण दहन किया गया. (Photo: PTI) 

  • 3/12

दिल्ली से सटे नोएडा में तेज बारिश के बीच रावण का पुतला दहन किया गया. अचानक आई बारिश से लोगों में हड़कंप तो मचा. लेकिन रावण के पुतले को जलाने के लिए लोगों में उत्साह भी दिखा.

Advertisement
  • 4/12

नई दिल्ली में आयोजित दशहरा उत्सव के दौरान रावण दहन की ये तस्वीर लाल किला की है. यहां श्री धर्मिक लीला समिति द्वारा रावण का पुतला दहन किया गया. रावण के साथ उसके भाई कुंभकर्ण और पुत्र मेघनाथ के पुतले भी जलाए गए. (Photo: X/@rashtrapatibhvn) 

  • 5/12

जोधपुर में दशहरा महोत्सव के समापन पर रावण के पुतले को आग लगाई गई. इस नजारे को देखने यहां हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे. (Photo: PTI)

  • 6/12

यह तस्वीर ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी से सामने आई है, जहां रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले धू-धू कर जले.

Advertisement
  • 7/12

जम्मू में दशहरा महोत्सव के समापन के मौके पर रावण के पुतले को आग लगा गई. (Photo: PTI)

  • 8/12

गुरुग्राम में हर्षोल्लास से दशहरे का पर्व मनाया गया. यह तस्वीर गुरुग्राम की है, जहां भारी भीड़ के बीच रावण का पुतला फूंका गया.

  • 9/12

मध्य प्रदेश के जबलपुर में आज से दशहरा के मौके पर रावण का दहन किया. यहां रावण के साथ मेघनाथ और कुंभकरण का पुतला भी जलाया गया. ( Photo: PTI) 

Advertisement
  • 10/12

पटना के गांधी मैदान में दशहरा उत्सव के दौरान बारिश से क्षतिग्रस्त रावण के पुतले को जलाया गया. बारिश के कारण रावण के पुतले की गर्दन ही धड़ से लटक गई. इसके बावजूद सफलतापूर्वक रावण दहन किया गया. (Photo: PTI)

  • 11/12

यह तस्वीर राजस्थान के जयपुर शहर की है, जहां बारिश के बीच भी रावण और मेघनाद के पुतले खड़े रहे. शाम को तय मुहूर्त में इन्हें फूंका गया. (Photo: PTI)

  • 12/12

चंडीगढ़ में भी जगह-जगह पर रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले फूंके गए. यहां जगह-जगह धूमधाम से दशहरा मनाया गया. (Photo: PTI)

Advertisement
Advertisement