पूरे भारत में दशहरा बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को दशहरा मनाया जाता है. साल 2025 का दशहरा 2 अक्टूबर यानी कल मनाया जाएगा. (Photo: AI Generated)
इस दिन देश-विदेश में रामलीला का आयोजन किया जाता है जिसमें दशमी तिथि पर रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण का पुतला दहन किया जाता है. पौराणिक मान्यता के अनुसार, इसी दिन श्रीराम ने रावण का वध किया था. (Photo: AI Generated)
ज्योतिषियों की मानें तो, दशहरा के दिन कुछ गलतियों से सावधान रहना चाहिए. तो चलिए जानते हैं कि किन गलतियों से सावधान रहने की जरूरत है. (Photo: AI Generated)
किसी का न करें अपमान- दशहरा एक ऐसा पर्व है जो हमें सत्य, धर्म और कर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है. यह दिन हमें व्यवहार में शालीनता और सम्मान का भाव रखने की सलाह देता है. इस दिन किसी भी बड़े-बुजुर्ग का अपमान करने से मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं, इसलिए हमें ऐसा नहीं करना चाहिए. (Photo: AI Generated)
किसी न करें बुराई- दशहरा बुराई पर अच्छाई का दिन माना जाता है. ऐसे में यह त्योहार हमें संदेश देता है कि हमें इस दिन किसी की भी बुराई नहीं करनी चाहिए. (Photo: Pixabay)
झूठ न बोलें- दशहरा यह भी संदेश देता है कि हमें झूठ का मार्ग छोड़कर सत्य की राह पर चलना चाहिए. इस दिन हमें अपने शब्दों और कार्यों में सच्चाई का पालन करना चाहिए. किसी भी तरह की झूठी बातों में शामिल नहीं होना चाहिए. (Photo: Pexels)
पेड़-पौधे न काटें- दशहरा के दिन पेड़ काटना अशुभ माना जाता है, क्योंकि पेड़ पौधे हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और हमें स्वच्छ वातावरण प्रदान करते हैं. (Photo: Pixabay)