Advertisement

धर्म की ख़बरें

Vastu Tips: हाथ में पैसा नहीं टिकता तो अपनाएं ये टिप्स, मां लक्ष्मी की बनी रहेगी कृपा

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST
  • 1/6

आज के समय में हर कोई पैसों की बचत करना चाहता है, लेकिन कई बार हमारी मेहनत के बावजूद पैसा टिकता नहीं है. इसका एक बड़ा कारण वास्तु दोष भी हो सकता है. घर या कार्यस्थल में ऊर्जा का असंतुलन न केवल आर्थिक नुकसान पहुंचाता है बल्कि मानसिक तनाव भी बढ़ाता है. (Photo: AI Generated)

  • 2/6

इसके लिए वास्तु शास्त्र में कुछ आसान और प्रभावी उपाय बताए गए हैं, जानते हैं  ऐसे 7 वास्तु उपाय के बारे में जो न केवल पैसे की बचत में मदद करेंगे बल्कि घर में समृद्धि, शांति और सकारात्मक ऊर्जा भी लाएंगे. (Photo: AI Generated)

  • 3/6

जूठे बर्तन कभी न छोड़ें: खाने के बाद बर्तनों को देर तक जूठा न छोड़ें. रातभर जूठे बर्तन सिंक या रसोई में रखना वास्तु दोष लाता है. इससे नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और धन का नुकसान हो सकता है. कोशिश करें कि रात में सोने से पहले सारे बर्तन साफ करके रसोई की भी अच्छे से साफ -सफाई करें, इससे घर में लक्ष्मी का वास होता है. (Photo: AI Generated)

Advertisement
  • 4/6

घर की सफाई:  घर में धूल, गंदगी या अव्यवस्था होने से समृद्धि में रुकावट आती है. जिस घर में गंदगी हो वहां मां लक्ष्मी का वास नहीं होता. इसलिए घर की साफ -सफाई का ध्यान रखें. उत्तर-पूर्व दिशा में कभी भी कूड़ा ना रखें. यह दिशा मंदिर का स्थान माना जाता है. (Photo: AI Generated)

  • 5/6

दक्षिणावर्ती शंख:  दक्षिणावर्ती शंख को घर के मंदिर में बजाने से मां लक्ष्मी की कृपा होती है. दक्षिणावर्ती शंख को धन आकर्षित करने वाला शंख माना गया है. इसे मां लक्ष्मी का प्रिय माना जाता है. इसे पूजा घर में स्थापित करें, और रोजाना इसे साफ कपड़े से पोंछें. 

  • 6/6

मंदिर में सूखे फूल ना रखें:  मंदिर या पूजा घर में मुरझाए या सूखे फूल रखना शुभ नहीं माना जाता. हर सुबह पुराने फूल हटा दें और ताजे फूल अर्पित करें.  इससे पूजा स्थल शुद्ध रहता है और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement