राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एक युवा मतदाता ने सोशल मीडिया पर एक विधायक को पानी देने का चुनावी वादा याद दिलाया. आरोप है कि विधायक से जुड़े लोगों ने उस युवा के दोनों पैर तोड़ दिए. पीड़ित को कपासन से चित्तौड़गढ़, फिर उदयपुर के महाराणा भूपल अस्पताल और बाद में अहमदाबाद रेफर करना पड़ा. घटना के चार दिन बाद भी पुलिस हमलावरों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. पुलिस का कहना है कि वे अज्ञात हमलावरों की तलाश कर रहे हैं और जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.