कांग्रेस ने जयपुर में नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा दायर चार्जशीट के विरोध में धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेस विधायक ने कहा कि यह केवल गांधी परिवार का मुद्दा नहीं है, बल्कि पूरे देश की राजनीति से जुड़ा है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा राजनीतिक दबाव का इस्तेमाल कर रही है और कांग्रेस नेताओं को तोड़ने की कोशिश कर रही है.