Jaipur: चंदा लेने के बहाने बदमाशों ने युवती को सम्मोहित कर लूटे जेवर, Video...

जयपुर में गुरुद्वारे के लिए चंदा मांगने के बहाने दो युवकों ने युवती को सम्मोहित कर उसके जेवर लूट लिए. पुलिस का कहना है कि पीड़िता के पिता के शिकायत पर मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. जांच में पता चला कि दोनों युवक गुरुद्वारे के लिए चंदा इकट्ठा करने आए थे और युवती को बातों में उलझाकर जेवर लूटकर फरार हो गए.

Advertisement
घटना CCTV में कैद. घटना CCTV में कैद.

विशाल शर्मा

  • जयपुर,
  • 26 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:37 PM IST

राजस्थान के जयपुर में गुरुद्वारे के लिए चंदा मांगने के बहाने दो युवकों ने युवती को सम्मोहित कर उसके जेवर लूट लिए. पूरी घटना अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. युवती के होश में आने के बाद उसने पूरी घटना अपने परिजनों को बताई. इसके बाद पीड़िता के पिता ने महेश नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

Advertisement

पीड़ित पिता श्रीवत्सन ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ स्वेज फार्म स्थित समरदी अपार्टमेंट में रहता है. गुरुवार दोपहर 12 बजे दो सरदारों ने उसके फ्लैट की घंटी बजाई. इसके बाद घर पर अकेली बेटी ने गेट खोला. तब दोनों सरदारों ने कहा कि वे गुरुद्वारे से चंदा मांगने आए हैं, जिस पर युवती कमरे में गई और सरदार को 50 रुपए दिए.

ये भी पढ़ें- जयपुर में फिल्मी स्टाइल में ज्वेलर्स के साथ करोड़ों की लूट, सोने-चांदी से भरा बैग ले गए लुटेरे

बदमाश गिलास अंदर रखने के बहाने घर में घुसे

इसके बाद सरदार ने कहा कि उसके पिता और दादा की तबीयत खराब है. तब बेटी ने कहा कि हां, दोनों की तबीयत खराब है. इसके बाद बदमाशों ने पीने के लिए पानी मांगा, जिस पर बेटी घर के अंदर गई और पानी का गिलास लेकर बाहर आई. इसके बाद बदमाश पानी पीने और गिलास अंदर रखने के बहाने घर में घुसे. इस दौरान बदमाशों ने लड़की से कहा कि तुम्हारे पास सोने की चेन है, जिस पर लड़की ने कहा कि चेन तो है लेकिन वह तिजोरी में रखी है.

Advertisement

देखें वीडियो...

30 मिनट बाद लड़की ने पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी

फिर बदमाशों ने लड़की से चेन मांगी तो बेटी चेन लेकर आ गई. इसके बाद बदमाशों ने कहा कि अंगूठी भी है, जिस पर लड़की तिजोरी से अंगूठी लेकर आ गई. इसके बाद बदमाशों ने लड़की को कुर्सी पर बैठाया और फ्लैट का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और चले गए. करीब 30 मिनट बाद लड़की को होश आया तो बेटी ने पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद युवती की सूचना पर उसके पिता भी मौके पर पहुंचे.

मामले में पुलिस ने कही ये बात

महेश नगर थाने के सब इंस्पेक्टर मुकेश ने बताया कि पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दो युवकों ने एक युवती को बहला-फुसलाकर उसकी सोने की चेन और अंगूठी लूट ली. जांच में पता चला कि दोनों युवक गुरुद्वारे के लिए चंदा इकट्ठा करने आए थे और युवती को बातों में उलझाकर जेवर लूटकर फरार हो गए. इसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात बदमाशों की तलाश कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement