सर्दी की शुरुआत के साथ ही जोधपुर के माचिया बायलोजिकल पार्क में जानवरों की दिनचर्या में बदलाव आया है. सर्द मौसम में जानवरों को फिट रखने के लिए उनकी डाइट में कुछ बदलाव किए गए हैं. साथ ही पिंजरों को फाइबर शीट से कवर किया गया है. जिससे जानवरों को कड़ाके की ठंड से बचाया जा सके.
माचिया पार्क के क्षेत्रीय वन अधिकारी चैनाराम चौधरी ने बताया कि सर्दी से वन्यजीवों को बचाने के लिए जरूरत के हिसाब से हीटर भी लगाए गए हैं. मांसाहारी जानवरों को उबला हुआ मीट दिया जा रहा है और शाकाहारियों को मौसमी ताजी सब्जियां दी जा रही हैं, ताकि वे पूरी तरह फिट रहें.
बता दें, जोधपुर माचिया बायोलॉजिकल पार्क में बब्बर शेर, टाइगर, तेन्दुआ, भालू, चिंकारा, हिरण सहित कई जीव-जंतु मौजूद हैं. यहां तेज धूप में सभी जानवर खुले में रहते हैं. जैसे-जैसे सर्दी बढ़ती है, वे एंक्लोजर में बने अपने कमरों में चले जाते हैं. सभी वन्य जीवों के स्वास्थ्य का इन दिनों खासा ध्यान रखा जा रहा है. यहां के कर्मचारी इनकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
चैनाराम चौधरी का कहना है कि सर्दी के दिनों में पक्षी और छोटे जीव जल्द ही बीमारी की चपेट में आ जाते हैं. ऐसे में उनके खाने-पीने का खास ध्यान रखा जाता है. पार्क में लगभग सभी तरह के जीव हैं. इस सीजन में बड़ी तादात में सैलानी आने की उम्मीद हैं. क्योंकि लंबे समय बाद यहां पर्यटकों के लिए गोल्फ कार्ट की सुविधा मिलनी शुरू हुई है, जो कोरोना काल में बंद हो चुकी थी.
अशोक शर्मा