उबला मीट, मौसमी सब्जियां... सर्दी में जानवरों को फिट रखने डाइट में किए ये बदलाव

जोधपुर के माचिया बायलोजिकल पार्क में जानवरों को ठंड से बचाने का खास इंतजाम किए गए हैं. क्षेत्रीय वन अधिकारी चैनाराम चौधरी ने बताया कि सर्दी से जानवरों को बचाने के लिए जरूरत के हिसाब से हीटर भी लगाए गए हैं. मांसाहारी जानवरों को उबला हुआ मीट दिया जा रहा है और शाकाहारियों को मौसमी ताजी सब्जियां दी जा रही हैं. ताकी वो पूरी तरह से फिट रहें.

Advertisement
जानवरों को ठंड से बचाने के लिए खास इंतजाम किए गए जानवरों को ठंड से बचाने के लिए खास इंतजाम किए गए

अशोक शर्मा

  • जोधपुर ,
  • 06 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

सर्दी की शुरुआत के साथ ही जोधपुर के माचिया बायलोजिकल पार्क में जानवरों की दिनचर्या में बदलाव आया है. सर्द मौसम में जानवरों को फिट रखने के लिए उनकी डाइट में कुछ बदलाव किए गए हैं. साथ ही पिंजरों को फाइबर शीट से कवर किया गया है. जिससे जानवरों को कड़ाके की ठंड से बचाया जा सके. 

माचिया पार्क के क्षेत्रीय वन अधिकारी चैनाराम चौधरी ने बताया कि सर्दी से वन्यजीवों को बचाने के लिए जरूरत के हिसाब से हीटर भी लगाए गए हैं. मांसाहारी जानवरों को उबला हुआ मीट दिया जा रहा है और शाकाहारियों को मौसमी ताजी सब्जियां दी जा रही हैं, ताकि वे पूरी तरह फिट रहें. 

Advertisement

 

जानवरों को ठंड से बचाने के लिए हीटर लगाए गए

बता दें, जोधपुर माचिया बायोलॉजिकल पार्क में बब्बर शेर, टाइगर, तेन्दुआ, भालू, चिंकारा, हिरण सहित कई जीव-जंतु मौजूद हैं. यहां तेज धूप में सभी जानवर खुले में रहते हैं. जैसे-जैसे सर्दी बढ़ती है, वे एंक्लोजर में बने अपने कमरों में चले जाते हैं. सभी वन्य जीवों के स्वास्थ्य का इन दिनों खासा ध्यान रखा जा रहा है. यहां के कर्मचारी इनकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. 

चैनाराम चौधरी का कहना है कि सर्दी के दिनों में पक्षी और छोटे जीव जल्द ही बीमारी की चपेट में आ जाते हैं. ऐसे में उनके खाने-पीने का खास ध्यान रखा जाता है. पार्क में लगभग सभी तरह के जीव हैं. इस सीजन में बड़ी तादात में सैलानी आने की उम्मीद हैं. क्योंकि लंबे समय बाद यहां पर्यटकों के लिए गोल्फ कार्ट की सुविधा मिलनी शुरू हुई है, जो कोरोना काल में बंद हो चुकी थी. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement