मोहन भागवत से मिलीं वसुंधरा राजे, 20 मिनट तक चली बैठक

वसुंधरा राजे ने जोधपुर में RSS प्रमुख मोहन भागवत से 20 मिनट मुलाकात की. हालांकि बातचीत का एजेंडा उजागर नहीं हुआ है. राजे हाल ही में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से भी मिली थीं, जिससे अटकलें लग रही हैं कि उन्हें पार्टी में बड़ा पद मिल सकता है.

Advertisement
मोहन भागवत और वसुंधरा राजे की मुलाकात करीब 20 मिनट चली. (File Photo: ITG) मोहन भागवत और वसुंधरा राजे की मुलाकात करीब 20 मिनट चली. (File Photo: ITG)

aajtak.in

  • जयपुर,
  • 05 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बुधवार को जोधपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत से मुलाकात की. राजे और भागवत की यह मुलाकात सुबह करीब 20 मिनट तक चली. हालांकि इस मीटिंग में दोनों के बीच क्या बातचीत हुई इसका खुलासा नहीं किया गया है लेकिन माना जा रहा है कि वसुंधरा राजे को पार्टी के भीतर कोई बड़ा पद मिल सकता है.

Advertisement

पीएम मोदी और अमित शाह से भी की थी मुलाकात

भागवत सोमवार से नौ दिन के दौरे पर जोधपुर में हैं, जबकि राजे भी सोमवार को ही जोधपुर पहुंची थीं. इससे पहले मंगलवार को राजे जैसलमेर के मोहनगढ़ गई थीं, जहां उन्होंने भाजपा के पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम को श्रद्धांजलि दी.

यह भी पढ़ें: 'हिंदू समाज के भीतर असमानता खत्म किए बिना एकता संभव नहीं', मोहन भागवत के बयान पर बोले सपा सांसद रामजीलाल सुमन

भागवत के साथ हुई इस बैठक का एजेंडा सार्वजनिक नहीं किया गया. हाल ही में वसुंधरा राजे ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी, जिसके बाद अटकलें लगाई जाने लगी हैं कि उन्हें पार्टी में बड़ा दायित्व मिल सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement