राजस्थान में दिल दहला देने वाली वारदात, चाचा ने 2 साल के मासूम को मारी गोली

राजस्थान के सांचौर जिले हत्या की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक युवक ने अपने दो साल के भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी. वो शराब के नशे में घर पहुंचा था. इसके बाद भाभी से उसका झगड़ा हो गया था. इसी गुस्से में उसने मासूम की जान ले ली.

Advertisement
आरोपी युवक और बच्चे की फाइल फोटो. आरोपी युवक और बच्चे की फाइल फोटो.

नरेश सरनाऊ (बिश्नोई)

  • सांचौर ,
  • 21 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:28 PM IST

राजस्थान के सांचौर जिले से एक बार फिर दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां 7 अगस्त को एक शराब तस्कर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अब रविवार रात करीब 10 बजे एक सनकी चाचा ने 2 साल के मासूम भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी जिले में ही मेडिकल स्टोर चलाता है. उसका बड़ा भाई और मासूम का पिता डॉक्टर और मां नर्स है. मासूम की दो बड़ी बहन हैं. परिवार में दस साल बाद बेटा हुआ था.

Advertisement

बताया जा रहा है आरोपी सुरेश ढाका ने शराब के नशे में अपनी भाभी से झगड़ा किया. इसके बाद 2 साल के मासूम भतीजे को गोली मारकर फरार हो गया. फायरिंग की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे. परिजनों ने उन्हें बताया कि सीढ़ियों से गिरने की वजह से बेटे के सरिया लग गया है. इसके बाद परिजन आनन-फानन मासूम को लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंचे.

सरकारी अस्पताल जाने के बजाय शव लेकर घर चले गए परिजन

यहां डॉक्टरों ने उसे सरकारी अस्पताल ले जाने के लिए कहा. वहां जाने के बजाय परिजन शव लेकर पैतृक गांव वरणवा चले गए. इस मामले में पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची. मगर वहां कोई नहीं मिला. पुलिस के आलाधिकारियों ने घटना को गंभीरता से लेते हुए सरवाना थाना पुलिस को भेजकर शव को वापस सांचौर के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. 

Advertisement

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सस्पेंस लग रहा है- सांचौर पुलिस अधीक्षक

सोमवार सुबह तीन डॉक्टरों के मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा. बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम में गन पॉइंट या नुकीली चीज घुसने से बच्चे की मौत हुई है. पुलिस ने मासूम के कपड़ों को फॉरेंसिक लैब भेज दिया है और आगे की जांच कर रही है.

सांचौर पुलिस अधीक्षक सागर राणा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी सुरेश ढाका के खिलाफ आईपीसी की धारा-302 व आर्म्स एक्ट के मामले में एफआईआर दर्ज की है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सस्पेंस लग रहा है. परिजनों और अन्य लोगों के बयान भी मेल नहीं खा रहे हैं. इसको देखते हुए पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement