Jaipur: गलता कुंड में डूबने से 2 कांवड़ियों की मौत, रिश्ते में चचेरे भाई थे मृतक

Rajasthan News: तेज बरसात में वहां मौजूद लोगों ने मना भी किया लेकिन फिर भी दोनों युवक कूद पड़े. फिर थोड़ी ही देर बाद दोनों एक साथ डूबते हुए दिखाई दिए, जिन्हें चाहकर भी लोग बचा नहीं पाए. 

Advertisement
गलता कुंड में डूबने से कांवड़ियों की मौत. गलता कुंड में डूबने से कांवड़ियों की मौत.

विशाल शर्मा

  • जयपुर ,
  • 12 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST

राजस्थान के जयपुर में सावन सोमवार पर गलता कुंड तीर्थ स्थल में डूबने से दो कावड़ियों की मौत हो गई. मृतक चचेरे भाई थे जो अपने दोस्तों के साथ कांवड़ लेने के लिए गलताजी आए थे और स्नान के लिए कुंड में छलांग लगाई. लेकिन तेज बारिश में पानी का स्तर बढ़ने से दोनों डूब गए. इसके बाद सिविल डिफेंस के जवानों ने कुंड में सर्च ऑपरेशन चला घंटों बाद दोनों के शवों को बाहर निकाला और अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. 

Advertisement

घटना गलताजी कुंड में सोमवार दोपहर करीब 1 बजे तब हुई, जब तीन दोस्त कांवड़ लेने के लिए तीर्थस्थल पहुंचे थे. इस दौरान गलताजी की सीढ़ियों पर अपने साथी श्रद्धालुओं को स्नान करते देख भागते हुए सीधे जनाना कुंड में छलांग लगा दी. हालांकि, तेज बरसात में वहां मौजूद लोगों ने मना भी किया लेकिन फिर भी दोनों युवक कूद पड़े. फिर थोड़ी ही देर बाद दोनों एक साथ डूबते हुए दिखाई दिए, जिन्हें चाहकर भी लोग बचा नहीं पाए. 

गलतागेट थाने के एसआई गिरिराज ने बताया कि मृतक सवाई माधोपुर के रहने वाले 20 वर्षीय सोनू कोली और 23 वर्षीय राहुल कोली हैं, जो रिश्ते में चचेरे भाई लगते थे. दोनों के शवों को सिविल डिफेंस की टीम ने पानी से बाहर निकल लिया है और पोस्टमार्टम के लिए सवाईमान सिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement