आगे बाराती, पीछे बैंड बाजा... स्पेनिश कपल ने जैसलमेर में हिंदू रीति रिवाज से की शादी, लिए 7 फेरे

राजस्थान के जैसलमेर में स्पेनिश कपल ने हिंदू रीति रिवाज से शादी की और सात फेरे लिए. शादी के बाद स्पेनिश कपल ने कहा कि वे भारत की संस्कृति से बहुत प्रभावित हैं. कई वर्षों से सोच रहे थे कि शादी भारतीय रीति-रिवाजों के साथ करेंगे. अब जाकर उनका सपना पूरा हुआ है.

Advertisement
स्पेनिश कपल ने जैसलमेर में की शादी. स्पेनिश कपल ने जैसलमेर में की शादी.

विमल भाटिया

  • जैसलमेर,
  • 13 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST

पर्यटन के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध राजस्थान वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए भी फेमस है. यहां विदेश से भी कई लोग शादी के लिए आते हैं. राजस्थान का जैसलमेर तो वेडिंग के लिए हमेशा से ही लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. स्पेन के एक कपल को भी राजस्थान और हिंदू संस्कृति इतनी भाई कि उन्होंने तय कर लिया कि वे हिंदू रीति रिवाज से जैसलमेर में ही शादी करेंगे.

Advertisement

स्पेनिश कपल सेंटीयागो और ब्रिटीज ने गुरुवार को हिन्दू परम्पराओं के अनुसार यहां शादी की. विदेशी युगल ने यहां गुरुवार देर रात को वैदिक रीति रिवाज से सात फेरे लिए. सारी रस्मों को निभाकर एक साथ जीवन बिताने की कसमें खाई. दूल्हा स्थानीय लोगों के साथ बारात सजा कर शादी रचाने पहुंचा. साथ में बैंड बाजा भी था. इसके बाद विधि विधान से कपल ने 7 फेरे लिए.

टूरिस्ट गाईड चिम्मी व्यास और विमल गोपा ने बताया कि टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए यहां पर कई प्रकार का प्रयास हो रहे हैं. यहां के ट्रैवल एजेन्ट, गाईड आने वाले सैलानियों को राजस्थानी पारंपरिक रीति रिवाज के प्रति प्रेरित भी करते हैं. हालांकि, जैसलमेर की ऐतिहासिकता व सुंदरता विदेशी पर्यटकों को तो वैसे भी अपनी ओर आकर्षित करती ही है. लेकिन यहां की संस्कृति भी विदेशी सैलानियों को अपनी ओर खींचने में पीछे नहीं है.

Advertisement

कई सालों से राजस्थान में शादी की कर रहा था कपल प्लानिंग

शादी के बाद स्पेनिश कपल ने कहा कि वे भारत की संस्कृति से बहुत प्रभावित हैं. कई वर्षों से सोच रहे थे कि शादी भारतीय रीति-रिवाजों के साथ करेंगे. जब वे भारत भ्रमण पर आए तो लोगों ने बताया कि भारत में वैदिक रीति से विवाह को सात जन्मों का बंधन माना जाता है. यहां रिश्तों की मिठास ने भी उन्हें बहुत प्रभावित किया. इसी कारण दोनों ने वैदिक रीति से शादी की. जैसलमेर शहर में विवाह उनकी जिंदगी का सबसे खूबसूरत लम्हा है. उन्होंने कहा कि जैसलमेर में हिंदू रीति रिवाज से शादी करके उनका सालों का सपना पूरा हो गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement