पत्नी को नहीं किया विदा तो भड़का दामाद, तोड़ डाले ससुराल के सारे शीशे, लगाई आग

भीलवाड़ा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां ससुराल पहुंचकर दामाद ने इतना उत्पात मचाया कि जिसे देखकर हर कोई दहशत में आ गया. बताया जा रहा है दामाद अपनी पत्नी को लेने ससुराल आया था. लेकिन परिजनों ने बेटी को ससुराल भेजने से साफ इनकार कर दिया. इस पर दामाद को गुस्सा आया कि उसने जमकर हंगामा शुरू कर दिया.

Advertisement
दामाद ने ससुराल पहुंचकर जमकर मचाया उत्पात दामाद ने ससुराल पहुंचकर जमकर मचाया उत्पात

aajtak.in

  • भीलवाड़ा,
  • 21 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:18 AM IST

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक दामाद को इतना गुस्सा आया कि उसने ससुराल पहुंचकर ऐसा  कोहराम मचाया जिसे देखकर हर कोई दहल गया. उसने ससुराल वालों पर जमकर पत्थर फेंके और घर के शीशे तोड़ दिए.

वह इतने पर ही नहीं रूका. पशुओं के बाड़े में भी आग लगा दी. जिसमें 5 जानवर जिंदा जल गए. दामाद का यह रौद्र रूप देखकर ससुराल के साथ पड़ोसी भी सहम गए. इसके बाद वह आराम से वहां से चले गए.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक ब्राह्मणों की सरेरी कस्बे में रहने वाले गोपीलाल सारस्वत के घर उनका दामाद किशन आया और उसने  पत्नी पूजा को घर ले जाने की जिद करने लगा. लेकिन परिजनों ने बेटी को ससुराल भेजने से साफ इनकार कर दिया. 

इस पर दामाद को गुस्सा आ गया और उन्होंने ससुराल वालों के घर पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. इस दौरान घर की खिड़कियों पर लगे शीशे टूट गए. पशुओं के बाड़े में आग लगा दी.  जिसमें 5 पशु जिंदा जलकर मर गए और लाखों का चारा जलकर राख हो गया.

लड़की के परिजनों का कहना है कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी किशन से 10 माह पूर्व की थी. लेकिन शादी के कुछ दिन बाद अपनी पूजा को पीटने लगा. जिसके बाद वह अपने मायके आ गई और पति के खिलाफ थाने में मारपीट का मामला दर्ज करवा दिया. इससे दामाद नाराज हो गया कि रविवार रात 12 बजे ससुराल आकर उत्पात मचाने लगे. 

Advertisement

ससुराल पक्ष ने अपने दामाद के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

(रिपोर्ट- प्रमोद तिवारी)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement