Alwar: तीन महीने बाद खुला Sariska Tiger Reserve, तिलक लगाकर हुआ देसी-विदेशी पर्यटकों का स्वागत

पहले दिन करीब 200 पर्यटकों ने सरिस्का सफारी का आनंद लिया. जिसमें 12 जिप्सी और 8 कंट्रा गाड़ियां शामिल थीं. सरिस्का के फील्ड डायरेक्टर संग्राम सिंह ने सुबह 6 बजे सभी पर्यटकों का तिलक और फूल माला पहनाकर स्वागत किया. इस बार सरिस्का में सफारी का दायरा भी बढ़ा दिया गया है. अब पर्यटक 35 किलोमीटर के एरिया में सफारी का आनंद ले सकेंगे.

Advertisement
तीन महीने बाद खुला सरिस्का टाइगर रिजर्व तीन महीने बाद खुला सरिस्का टाइगर रिजर्व

हिमांशु शर्मा

  • अलवर ,
  • 02 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

अलवर का सरिस्का टाइगर रिजर्व तीन महीने के मानसून ब्रेक के बाद पर्यटकों के लिए खुल गया. पहले दिन यहां भारी भीड़ रही और लोगों में टाइगर देखने का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. इस बार अच्छी बारिश के कारण जंगल हरे-भरे हो गए हैं और जगह-जगह पानी भरा हुआ है. इस नजारे को देखकर पर्यटकों के चेहरे खुशी से खिल उठे.  

Advertisement

जानकारी के मुताबिक पहले दिन करीब 200 पर्यटकों ने सरिस्का सफारी का आनंद लिया. जिसमें 12 जिप्सी और 8 कंट्रा गाड़ियां शामिल थीं. सरिस्का के फील्ड डायरेक्टर संग्राम सिंह ने सुबह 6 बजे सभी पर्यटकों का तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया. इस बार कई विदेशी पर्यटक भी सफारी के लिए पहुंचे. बारिश के कारण तीन महीने बंद रहने वाली यह परियोजना खुलने के बाद से पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. 

सरिस्का में बढ़ रही बाघों की संख्या

फील्ड डायरेक्टर संग्राम सिंह के अनुसार, इस बार सरिस्का में अच्छी बारिश के चलते जंगल में चारों तरफ हरियाली फैली हुई है और सभी वाटर हाल में पानी भरा हुआ है. सरिस्का में इस समय 43 बाघ, बाघिन और उनके शावक हैं, जिससे बाघ देखने की संभावना अधिक हो गई है. बाघों की बढ़ती संख्या से पर्यटकों में उत्साह और भी बढ़ गया है. विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है, जो वाइल्डलाइफ और पर्यटन के लिए एक अच्छा संकेत है.

Advertisement

सरिस्का में सफारी का दायरा भी बढ़ा

इस बार सरिस्का में सफारी का दायरा भी बढ़ा दिया गया है. अब पर्यटक 35 किलोमीटर के एरिया में सफारी का आनंद ले सकेंगे. पहले जहां सिर्फ तीन रूट्स पर सफारी होती थी, वहीं अब नए रूट्स पर भी सफारी शुरू करने की तैयारी चल रही है.

रणथंभौर समेत अन्य पार्क भी खुले

सरिस्का के साथ-साथ रणथंभौर और राजस्थान के अन्य सभी टाइगर रिजर्व और नेशनल पार्क भी 1 अक्टूबर से खुल गए हैं. मानसून सीजन के दौरान तीन महीने तक ये पार्क बंद रहते हैं और फिर अक्टूबर से पर्यटकों के लिए खुलते हैं.  इस बार भीड़ को देखते हुए वाइल्डलाइफ सफारी के प्रति लोगों के रुझान को देखा जा सकता है. 

वाइल्डलाइफ के प्रति बढ़ रहा है क्रेज

वाइल्डलाइफ के प्रति लोगों का क्रेज बढ़ता जा रहा है.  सरिस्का में बाघों की साइटिंग की संभावना अधिक होने के कारण देसी और विदेशी पर्यटक बड़ी संख्या में यहां पहुंच रहे हैं. शुरुआती दिनों में ही सफारी और होटल पूरी तरह से बुक हो चुके हैं, जिससे यह साफ है कि पर्यटकों में सरिस्का को लेकर भारी उत्साह है. सरिस्का के खुलने से वाइल्डलाइफ और पर्यटन क्षेत्र में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement