पहले 3 साल की बेटी के गोद में सुलाया, फिर फेंक दिया झील में, प्रेमी के लिए महिला का शर्मनाक कांड

अजमेर में क्रिश्चनगंज पुलिस ने अंजलि उर्फ प्रिया सिंह नामक महिला को गिरफ्तार किया, जिसने अपने प्रेमी अकलेश गुप्ता के साथ रहते हुए तीन साल की बेटी को आनासागर झील में फेंक कर मार डाला. सीसीटीवी फुटेज में वारदात उजागर हुई. पूछताछ में महिला ने जुर्म कबूल कर लिया जिसके बाद बच्ची का शव झील से बरामद हुआ है.

Advertisement
अजमेर में 3 साल की बेटी को मां ने झील में फेंका (Photo: itg) अजमेर में 3 साल की बेटी को मां ने झील में फेंका (Photo: itg)

चंद्रशेखर शर्मा

  • अजमेर ,
  • 18 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST

राजस्थान में अजमेर के क्रिश्चनगंज पुलिस ने ऐसी कलयुगी मां को गिरफ्तार किया है जिसने अपनी तीन साल की बेटी को आनासागर झील में फेंक कर उसकी हत्या कर दी. महिला अपने प्रेमी के साथ लिव इन में रहती थी.

जानकारी देते हुए सीओ रूद्र शर्मा ने बताया कि मंगलवार की देर रात करीब चार बजे बाद बजरंग गढ चौराहे के निकट एक महिला पुरूष को देखकर संदेह हुआ तो उन्हें पूछताछ के लिए रोका गया.  महिला ने पुलिस को गुमराह करते हुए बताया कि उसकी तीन साल की बेटी गुम हो चुकी है और वे उसकी तलाश कर रहे हैं.

Advertisement

 पुलिस ने दोनों को साथ लेकर अभय कमांड सेन्टर से सीसीटीवी फुटेज देखना शुरू किया तो पता लगा कि मंगलवार की रात दस बजे से डेढ़ बजे तक महिला के साथ उसकी बच्ची थी. प्रकरण में संदेह होने पर फिर से सीसीटीवी फुटेज देखे गए तो सामने आया कि महिला पुरानी आनासागर चौपाटी पर गई थी. यहां उसने अपनी बच्ची को रात डेढ़ बजे बाद झील में धक्का दे दिया. 

इससे पहले उसने बच्ची को चौपाटी पर ही गोद में लेकर सुलाया था और उसके सोने के बाद उसे धक्का दे दिया. गहनता से पूछताछ करने पर यूपी बनारस जिले के सकुलपुरा की रहने वाली अंजलि उर्फ प्रिया सिंह ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसके साथ अकलेश गुप्ता भी था जिसे अंजलि ने वारदात को अंजाम देकर रात दो बजे फोन करके बुलाया था. दोनों यूपी के ही रहने वाले हैं. अंजलि ने अपने पति को छोड़ रखा है और अब वह बेटी से पीछा छुड़ाना चाहती थी. 

Advertisement

 वह अपने लिविंग पार्टनर अकलेश गुप्ता के साथ यहां दातानगर में रहा करती थी.  बच्ची का शव खुद तैरते हुए आनासागर झील के ऊपर आया तो पुलिस ने उसे बरामद कर लिया. पुलिस के अनुसार बनारस में अंजलि के पति ने पत्नी और बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करा रखी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement