राजस्थान: शादी से एक दिन पहले दुल्हन की मौत, कुएं में मिला शव, पिता ने जताई हत्या की आशंका

राजस्थान के डूंगरपुर जिले से दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां शादी से एक दिन पहले 21 वर्षीय युवती की लाश उसके घर के पास कुएं में मिली. घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन अचानक इस सनसनीखेज घटना ने जश्न को मातम में बदल दिया. मृतका के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement
घटना की जांच में जुटी पुलिस. (Representational image) घटना की जांच में जुटी पुलिस. (Representational image)

aajtak.in

  • जयपुर,
  • 19 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:04 AM IST

राजस्थान के डूंगरपुर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां शादी से ठीक एक दिन पहले 21 वर्षीय युवती की लाश घर के पास स्थित कुएं में मिली. घटनास्थल की फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच की जा रही है. कॉल डिटेल्स समेत अन्य तकनीकी पहलुओं को भी खंगाला जा रहा है. शादी के घर में मातम का माहौल है. जहां ढोल-नगाड़ों की गूंज थी, अब वहां सन्नाटा पसरा है.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, मृतका की पहचान नेहा प्रजापत के रूप में हुई है. यह घटना शुक्रवार को शिवराजपुर गांव में हुई. जब पूरे घर में शादी की तैयारियों का माहौल था. नेहा की शादी आज शनिवार को होने वाली थी. 

गुरुवार की रात विवाह से जुड़ा पारंपरिक ‘बिंदोर’ कार्यक्रम निकाला गया था, जिसमें नेहा ने घोड़ी पर बैठकर रस्में निभाईं थीं. यह रस्म गांव में बड़े उत्साह से मनाई गई थी. इसी दौरान वह अचानक लापता हो गई. शुक्रवार की सुबह जब उसकी तलाश की गई, तो घर से करीब 100 मीटर दूर एक कुएं में उसका शव मिला.

यह भी पढ़ें: सगाई और प्री-वेडिंग शूट के बाद पसंद नहीं आया दूल्हा तो दुल्हन ने दी सुपारी, शादी से पहले हत्या की साजिश, 5 गिरफ्तार, दुल्हन फरार!

नेहा के पिता नारायणलाल प्रजापत ने बेटी की मौत को हत्या बताया है. उनका आरोप है कि किसी ने उनकी बेटी को मारकर कुएं में फेंका है. परिजनों का कहना है कि नेहा शादी को लेकर पूरी तरह खुश थी और उसने कभी भी किसी तरह की नाराजगी या तनाव जाहिर नहीं किया. ऐसे में यह आत्महत्या का मामला नहीं हो सकता.

Advertisement

इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है कि क्या यह आत्महत्या है, या फिर साजिश के तहत की गई हत्या? पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, घरवालों के बयानों के आधार पर जांच की जा रही है और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement