Excessive Heat: राजस्थान में पारा@50.5, गर्मी से दहक रहा कोटा, 24 घंटे में सड़क पर मिले 8 लोगों के शव

कोटा शहर में पिछले 24 घंटे के दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थान पर 8 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने परिजनों की तलाश में शवों को मोर्चरी में रखवाया है. पूरे महीने की बात करें तो 1 मई से अब तक दो दर्जन से अधिक मजदूर, लावारिस, व्यक्तियों के शव मिल चुके हैं.

Advertisement
Severe Heat Severe Heat

चेतन गुर्जर

  • कोटा,
  • 29 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:57 AM IST

देश के आधे हिस्सा गर्मी से बेहाल है. गर्मी इतनी है कि खिड़की-दरवाजे बंद कर के घर में रहना भी मुश्किल हो गया है. तो सोचिए उन लोगों का क्या हाल होगा, जिनके सिर पर छत भी नहीं है. उनके लिए आसमान छत है और जमीन बिस्तर लेकिन इन दिनों आसमान आग बरसा रहा है तो जमीन गर्मी उगल रही है. हालात ये हैं कि गर्मी अब लोगों की बर्दाश्त से बाहर हो रही है.

Advertisement

राजस्थान में गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

राजस्थान में इन दिनों प्रचंड गर्मी पड़ रही है. राज्य के कई जिलों में लू का प्रकोप हैं. 28 मई को यहां के तापमान ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. कल चूरू में अधिकतम तापमान 50.5 दर्ज किया गया. वहीं गंगानगर में 49.4 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 49 डिग्री सेल्सियस, फलोदी में 49 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 48.3 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 48.2 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 48 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 46.6 डिग्री सेल्सियस और बाड़मेर में 46 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

कोटा में 24 घंटे में 8 लोगों की मौत

कोटा शहर में पिछले 24 घंटे के दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थान पर 8 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने परिजनों की तलाश में शवों को मोर्चरी में रखवाया है. पूरे महीने की बात करें तो 1 मई से अब तक दो दर्जन से अधिक मजदूर, लावारिस, व्यक्तियों के शव मिल चुके हैं, जिसमें से दो की पहचान नहीं होने पर पुलिस ने कर्म योगी संस्थान के सहयोग से अंतिम संस्कार किया है व एक को दफनाया गया. हालांकि जिला कलेक्टर ने इन लोगों की मौतें गर्मी से होने की पुष्टि नहीं की है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारण के बारे में पता चल सकेगा. अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है.

Advertisement

मई महीने में अब तक 19 लावारिस शव बरामद

1 मई से लेकर 26 मई तक शहर और ग्रामीण इलाकों के अलग अलग थाना क्षेत्रों में यानी कोटा जिले में 19 लावारिस शव मिले हैं, जिनकी मौत की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है. लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करने वाली संस्था कर्मयोगी संस्थान ने जानकारी दी है कि उनके पास ऐसे 19 शव मई के महीने में पहुंचे, जिनका अंतिम संस्कार किया गया और कर्मयोगी संस्थान के संस्थापक राजाराम कर्मयोगी के अनुसार ज्यादातर मौतों के पीछे की वजह लू हो सकती है.

मृतकों की नहीं हुई पहचान

राजाराम कर्मयोगी सेवा संस्थान के अध्यक्ष राजाराम कर्म योगी ने बताया कि गुमानपुरा में एक, कोतवाली में दो, नयापुरा एक, बोरखेड़ा एक, जवाहर नगर एक और एक शव कैथोलिक पल थाना क्षेत्र से मिला है, कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार को भीषण गर्मी के चलते अचानक एक युवक चक्कर आकर गिर गया. सूचना पर पहुंची कर्म योगी की एंबुलेंस से उसे एमबीबीएस अस्पताल में ले जाया गया, वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान के लिए शव को मोर्चरी में रखवाया है, इस प्रकार से गुमानपुरा फ्लाईओवर के नीचे मृत मिले एक अज्ञात युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है, युवक रविवार देर रात को पुलिया के नीचे अचेत अवस्था में मिला था, जबकि रेलवे स्टेशन मोडक पर रविवार को एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई.

Advertisement

जिला कलेक्टर ने गर्मी से मौत के कारण को नकारा

कोटा में बीते 24 घंटे में 8 लावारिस शव मिलने के मामले पर कोटा जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी का बयान आया है, जिला कलेक्टर ने गर्मी से मौत के कारण को नकारा है, जिला कलेक्टर ने बयान दिया है कि कोटा में जिले के अलग अलग हिस्सों से सामान्यत: इतने शव आते हैं और मौत की वजह अलग अलग होती है. वहीं इन सभी मौतों में जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी ने जांच की बात कही है. 

भीषण गर्मी के बीच मजदूरों से खुले में काम न करवाने के दिए निर्देश

जिला कलेक्टर की तरफ से भीषण गर्मी के चलते आदेश जारी किए गए हैं कि औद्योगिक इकाई और व्यापारिक संस्थानों में दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच मजदूरों से खुले में काम न करवाया जाए, उनके लिए पर्याप्त गर्मी से बचाव के इंतजाम किए जाएं और शहर के अलग अलग हिस्सों में ठंडे पानी और छाछ के इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement