राजस्थान: विधायक के स्वागत को लेकर भिड़े दो पक्ष, जमकर चले लाठी-डंडे, 5 घायल

Rajasthan News: आनन-फानन में जनसुनवाई के बिना ही विधायक को वापस लौटना पड़ा. फिलहाल, पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement
विधायक पानाचंद मेघवाल के स्वागत को लेकर भिड़े दो पक्ष  विधायक पानाचंद मेघवाल के स्वागत को लेकर भिड़े दो पक्ष

राम प्रसाद मेहता

  • बारां ,
  • 14 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

राजस्थान के बारां में विधायक के स्वागत-सत्कार को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. बात इतनी बढ़ी कि लाठी-डंडे चल गए. जमकर पथराव हुआ. ऐसे में आनन-फानन में जनसुनवाई के बिना ही विधायक को वापस लौटना पड़ा. फिलहाल, पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

घटना के मुताबिक, बारां के वार्ड नंबर 30 और 31 में विधायक पानाचंद मेघवाल के दौरे के दौरान स्वागत सत्कार की बात को लेकर 2 वार्डों के लोग आमने-सामने हो गए. जिसके चलते विधायक को वापस लौटना पड़ा. इसके बाद दोनो पक्षों के बीच पथराव और लाठी-डंडे चल गए. झगड़े में एक पक्ष के करीब 5 लोग घायल हो गए. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. 

Advertisement

कोतवाली एएसआई किशन सिंह बताया कि वार्ड नंबर 31 के लोगों ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि उनके वार्ड के लोगों की ओर से वार्ड की समस्याओं से अवगत करवाने के लिए विधायक का स्वागत-सत्कार और जनसुनवाई कार्यक्रम रविवार शाम को 6 बजे रखा गया था. 

वार्ड नंबर 30 और 31 के लोग आपस में भिड़ गए

वार्ड नंबर 30 के सत्यनारायण, अर्जुन, अभिषेक, अमन ने भी अपने वार्ड के लिए जनसुनवाई का कार्यक्रम दिन में रखा था. इसी बीच किसी बात को लेकर वार्ड 30 और 31 के लोग आपस में भिड़ गए. आरोप है कि वार्ड नंबर-30 के लोगों ने वार्ड नंबर-31 के लोगों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. जिसमें करीब 5 लोग घायल हो गए. इस दौरान पथराव भी हुआ. 

बताया गया कि विधायक पानाचंद मेघवाल जनसुनवाई के कार्यक्रम के लिए गए थे, जहां वाल्मिकी समाज के लोग एकत्र हुए थे. तभी रास्ते में उसी बस्ती के निवासी अनिल, मिथुन और कुछ अन्य लोगों ने विधायक और उनके साथ जा रहे वार्ड के लोगों को रोक लिया. फिर गाली-गलौज, धक्का-मुक्की कर पथराव शुरू कर दिया. 

Advertisement

एएसआई किशन सिंह के अनुसार, मामले में वार्ड 30 और वार्ड 31 के लोगों ने रिपोर्ट दी है. पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement