राजस्थान: महिला MLA की फोटो अश्लील वीडियो के साथ वायरल, 6 महीने पहले भी हुई थी ठीक ऐसी ही घटना

राजस्थान के भरतपुर जिले की एक महिला विधायक की फोटो अश्लील वीडियो के साथ लगाकर एक फेसबुक पेज पर वायरल किया गया है. इस पर तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं. एमएलए ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement
महिला विधायक का फोटो अश्लील वीडियो के साथ वायरल (सोर्स - Meta AI) महिला विधायक का फोटो अश्लील वीडियो के साथ वायरल (सोर्स - Meta AI)

सुरेश फौजदार

  • भरतपुर,
  • 08 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

भरतपुर की एक महिला विधायक की फोटो अश्लील वीडियो के साथ लगाकर फेसबुक पेज पर वायरल किया गया है. बताया जाता है कि जनवरी में भी इसी तरह विधायक का वीडियो एडिट कर वायरल किया गया था. उस समय पुलिस ने एक आरोपी को जैसलमेर से गिरफ्तार किया था.

एक बार फिर उसी महिला विधायक की फोटो को अश्लील वीडियो को साथ लगाकर वायरल किया गया है. पोस्ट में यह भी लिखा गया है कि वीडियो मांग कर शर्मिंदा न करें. विधायक ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कर दी है. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से मुझे मालूम पड़ा की चुनाव जीतने के बाद कुछ लोगों ने मेरी फोटो के साथ कुछ अश्लील वीडियो एडिट करके पोस्ट किए थे.

Advertisement

एमएलए ने बताया कि अब दोबारा भी मेरी फोटो वायरल की गई है. इसकी शिकायत मैंने पुलिस में दर्ज करा दी है. इस शिकायत को लेकर मैं सभी निर्दलीय विधायकों के साथ मिलकर डीजी क्राइम एमएन दिनेश से भी मिली थी. इस पर उन्होंने विश्वास दिलाया है कि जल्दी ही कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा.  मैं ऐसे लोगों को सचेत करना चाहती हूं कि ऐसी घटिया राजनीति कर आप खुद को ही दोषी बना रहे हैं.

विधायक ने कहा कि घटिया मानसिकता के लोगों का सही उपचार सही समय पर होना चाहिए. इस तरह की घटनाएं जब मेरी जैसी महिला के साथ हो सकती है, जो राजनीतिक रूप से मजबूत है और विधायक भी हूं. ऐसे में आम महिलाओं के साथ क्या होता होगा. मैं सरकार से अपील करती हूं कि इन दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement