कुछ कहना है, श्याम बाबा मेरी सुनता नहीं... खाटू श्याम के तोरण द्वार पर चढ़े शख्स का हाई वोल्टेज ड्रामा

राजस्थान के कस्बे खाटू में एक शख्स शराब के नशे में खाटू श्याम जी स्थित तोरण द्वार पर चढ़ गया और सबसे ऊपर की मंजिल पर चढ़कर तेज- तेज चिल्लाने लगा. यह देखकर मौके पर अफरा तफरी मच गई.

Advertisement
खाटू श्याम के तोरण द्वार पर चढ़ा शख्स खाटू श्याम के तोरण द्वार पर चढ़ा शख्स

हिमांशु शर्मा

  • जयपुर,
  • 25 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

राजस्थान के सबसे बड़े धार्मिक स्थल खाटू श्याम जी में एक युवक का शराब के नशे में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. शख्स खाटू श्याम जी स्थित तोरण द्वार पर चढ़ गया और सबसे ऊपर की मंजिल पर चढ़कर तेज- तेज चिल्लाने लगा. यह देखकर मौके पर अफरा तफरी मच गई. शराब के नशे में युवक बोला- मुझे श्याम बाबा को कुछ कहना है, श्याम बाबा मेरी सुनता ही नहीं है. 

Advertisement

वहां मौजूद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. कई घंटे की मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से युवक को नीचे उतारा गया. तोरण द्वार पर मौजूद हजारों लोगों ने इस पूरी घटना के वीडियो बनाया व सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. यह मामला अब तेजी से देश भर में वायरल हो रहा है.

राजस्थान की सबसे बड़ी धार्मिक नगरी खाटू श्याम जी में चूरू निवासी 21 साल का विकास कुमार पुत्र सुरेश कुमार शराब के नशे में खाटू श्याम जी के मुख्य प्रवेश द्वार पर बने तोरण द्वार पर चढ़ गया. वह तोरण द्वार पर बने सबसे ऊपर मंदिर पर पहुंच कर तेज चिल्लाने लगा. यह देखकर वहां अफरातफरी का माहौल हो गया.

वहां मौजूद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. कुछ देर में स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. क्रेन की सहायता से पुलिसकर्मियों ने ऊपर चढ़कर विकास को नीचे उतारा. युवक नशे में बोल रहा था कि मुझे श्याम बाबा को कुछ कहना है, श्याम बाबा मेरी सुनता ही नहीं है. ऐसे में वो नशे में तोरण द्वार के ऊपर चढ़ गया. पुलिस ने उसे नीचे उतारकर गिरफ्तार कर लिया है और शांतिभंग की धारा 151 सहित अनेक धाराओं में गिरफ्तार किया है.

Advertisement

कुछ देर बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा. थाना अधिकारी पवन कुमार चौबे ने बताया कि श्याम भक्तो‌ से सूचना मिली कि एक व्यक्ति तोरण द्वार पर चढ़ रहा है. जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती. तब तक वो सबसे ऊपर के माले पर जाकर बैठ गया और वहां से अनाप-शनाप बोलने लगा. जब समझाने के बाद भी वो नीचे नहीं उतरा. तो क्रेन की सहायता से उसे नीचे उतारा गया. तोरण द्वार पर हमेशा ही सैकड़ो लोग मौजूद रहते हैं. वहां मौजूद लोगों ने इस पूरे मामले को अपने कैमरे में कैद किया और घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए. यह पूरा मामला अब देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है व लगातार शाम भक्तों के ग्रुप पर तेजी से घटना के वीडियो वायरल हो रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement