कोई बांट रहा मिठाई तो कहीं निकल रही यात्रा ...पर्यवेक्षकों की बैठक से पहले राजस्थान में शुरू हुई प्रेशर पॉलिटिक्स

शीर्ष सूत्रों के मुताबिक भाजपा के सभी नवनिर्वाचित विधायकों के आज राजधानी जयपुर पहुंचने कह उम्मीद है. पार्टी के 40 विधायक पहले ही जयपुर पहुंच चुके हैं और बाकी बचे विधायक भी आज पहुंच जाएंगे. दो निर्दलीय विधायकों के भी भाजपा को समर्थन देने की बात कही जा रही है.

Advertisement
किरोणी लाल मी​णा के समर्थक दौसा में और बाबा बालकनाथ के समर्थक मस्तनाथ मठ में मिठाइयां बांट रहे हैं. किरोणी लाल मी​णा के समर्थक दौसा में और बाबा बालकनाथ के समर्थक मस्तनाथ मठ में मिठाइयां बांट रहे हैं.

सुरेंदर सिंह / संदीप मीणा

  • जयपुर,
  • 09 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:16 AM IST

चुनाव नतीजे घोषित होने के एक हफ्ते बाद भी राजस्थान में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर रहस्य बना हुआ है. भारतीय जनता पार्टी ने विधायक दल के साथ बैठक कर सीएम के चुनाव के लिए पर्यवेक्षकों की तीन सदस्यीय टीम की नियुक्ति कर दी है. इनमें राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडे शामिल हैं.  इनकी मौजूदगी में राजस्थान में विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें मुख्यमंत्री पद के लिए संभावित नामों पर चर्चा के बाद तय होगा कि अगले पांच साल के लिए राज्य की बागडोर किसके हाथ में होगी.

Advertisement

पर्यवेक्षकों का जयपुर पहुंचना अभी बाकी है. उससे पहले ही बीजेपी नेताओं ने प्रेशर पॉलिटिक्स शुरू कर दी है. दौसा में किरोड़ी लाल मीणा के समर्थक उन्हें राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री बनाने के लिए यात्रा निकाल रहे हैं, तो हरियाणा के रोहतक स्थित मस्तनाथ मठ में बाबा बालक नाथ के समर्थक मिठाइयां बनवा रहे हैं. बता दें कि राजस्थान में सीएम पद के लिए बालकनाथ योगी के नाम की भी चर्चा जोर-शोर से हो रही है. वह मस्तनाथ मठ के महंत हैं और अलवर के तिजारा सीट से विधायक चुने गए हैं.

किरोड़ी लाल मीणा के समर्थकों ने शुरू की दंडवत यात्रा

दौसा में किरोड़ी लाल मीणा को मुख्यमंत्री बनाने की कामना को लेकर उनके समर्थकों द्वारा दंडवत यात्रा शुरू की गई है. दौसा में मीणा को मुख्यमंत्री बनाने के गाने सुनाई दे रहे हैं. मस्तनाथ मठ में हो रही तैयारियों को देख कर लग रहा है कि बालकनाथ योगी के समर्थक उन्हें राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री मान चुके हैं. मठ में मिठाइयां बंट रही हैं. टेंट लग रहे हैं और साज-सज्जा का काम तेजी से चल रहा है. इधर, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समर्थक भी उन्हें फिर एक बार सीएम के रूप में देखने के लिए कामना कर रहे हैं.

Advertisement

BJP के सभी नवनिर्वाचित विधायक आज पहुंचेंगे जयपुर

शीर्ष सूत्रों के मुताबिक भाजपा के सभी नवनिर्वाचित विधायकों के आज राजधानी जयपुर पहुंचने कह उम्मीद है. पार्टी के 40 विधायक पहले ही जयपुर पहुंच चुके हैं और बाकी बचे विधायक भी आज पहुंच जाएंगे. दो निर्दलीय विधायकों के भी भाजपा को समर्थन देने की बात कही जा रही है. बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी आज दोपहर 1 बजे जयपुर भाजपा कार्यालय में मीडिया से मुखातिब होंगे. संभवत: वह विधायक दल और पर्यवेक्षकों के बीच होने वाली बैठक के बारे में जानकारी देंगे. 

कल हो सकती है पर्यवेक्षकों संग विधायक दल की बैठक

राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडे के आज शाम या कल सुबह तक जयपुर पहुंचने की उम्मीद है. उम्मीद की जा सकती है कि रविवार रात या सोमवार को राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री के नाम से पर्दा उठ जाए. बता दें कि हाल में संपन्न हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 115 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत के साथ राज्य की सत्ता में वापसी की. कांग्रेस 69 सीटें जीत सकी और रिवाज बदलने में नाकाम रही. दो सीटों पर बसपा के विधायक चुने गए, जबकि 13 सीटों पर निर्दलीयों ने जीत दर्ज की. इनमें कई भाजपा के बागी भी शामिल हैं, जिनके पार्टी में वापस लौटने की संभावना है. (जयपुर से जयकिशन का इनपुट)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement