अशोक गहलोत का सचिन पायलट पर आरोप, राजस्थान में सरकार की गिराने की साजिश में थे शामिल

अशोक गहलोत ने सचिन पायलट पर आरोप लगाया कि वो केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत के साथ मिलकर सरकार गिराने की साजिश में शामिल थे. गहलोत के हमले के बाद राजस्थान की राजनीति गर्म हो गई है.

Advertisement
अशोक गहलोत (फाइल फोटो) अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 26 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:51 AM IST
  • अशोक गहलोत पर सचिन पायलट का आरोप
  • सरकार गिराने की साजिश रच रहे थे सचिन पायलट

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट पर सुलह के बाद सबसे बड़ा हमला बोला है. अशोक गहलोत ने सचिन पायलट पर आरोप लगाया कि वो केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत के साथ मिलकर सरकार गिराने की साजिश में शामिल थे. 

राजस्थान के सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ में सीएम गहलोत ने कहा कि सचिन पायलट कांग्रेस सरकार गिराने में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ साजिश में शामिल थे. गहलोत ने कहा कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को टेलीफोन टेपिंग मामले में अपना वॉयस सैंपल देना चाहिए. कोर्ट ने भी केंद्रीय मंत्री को नोटिस दिया है. वह दिल्ली में मान भी चुके हैं कि फ़ोन पर बातचीत में उनका वॉयस था. गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि सचिन पायलट चूक गए. इसका मतलब सरकार गिराने में दोनों लोग लगे हुए थे. 

Advertisement

गहलोत ने पायलट पर तेज किए हमले

माना जा रहा है कि राजस्थान को लेकर कांग्रेस आलाकमान कोई बड़ा फैसला लेने वाला है, जिसकी वजह से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट पर कुछ दिनों से हमले तेज कर दिए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जब पायलट के खिलाफ बोल रहे थे तो राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा उनके साथ खड़े हुए थे. 

राहुल ने की थी सचिन की तारीफ 

बता दें कि बीते दिनों राहुल गांधी ने सचिन पायलट के धैर्य रखने की तारीफ की थी. दरअसल ईडी द्वारा पूछताछ के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बातचीत की थी, उस समय सचिन पायलट भी मौजूद थे. राहुल गांधी ने बताया कि ईडी अधिकारियों ने उनसे पूछा था कि आप थकते नहीं हैं तो राहुल ने कहा कि कांग्रेस के हर नेता में धैर्य है. यहां सचिन पालयट जी बैठे हैं. जब राहुल ने सचिन का नाम लिया तो वहां मौजूद उनके समर्थकों ने खूब नारेबाजी की. राहुल गांधी के सचिन पायलट के धैर्य रखने की तारीफ के बाद गहलोत का पायलट पर सीधे हमले से राजस्थान की राजनीति गरमा गई है.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement