Rajasthan: 25 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर बिहार से गिरफ्तार, दर्ज हैं 31 मामले

धौलपुर जिले की बसेड़ी थाना पुलिस और डीएसटी की टीम ने एजीटीएफ की मदद से इनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश को बिहार से गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर धौलपुर पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ था. पुलिस ने बताया कि बदमाश मणिपुर के इम्फाल में रह कर फरारी काट रहा था उसके खिलाफ करीब 31 संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. 

Advertisement
पुलिस ने इनामी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया पुलिस ने इनामी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया

उमेश मिश्रा

  • धौलपुर ,
  • 28 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:29 PM IST

राजस्थान के धौलपुर जिले की बसेड़ी थाना पुलिस और डीएसटी की टीम ने एजीटीएफ की मदद से इनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश को बिहार के हाजीपुर (वैशाली) रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है. आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था. पुलिस ने बताया कि बदमाश मणिपुर के इम्फाल में रह कर फरारी काट रहा था उसके खिलाफ करीब 31 संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. 

Advertisement

एडिशनल एसपी एडीएफ कमल कुमार जांगिड़ ने बताया कि आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश और धौलपुर पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देशन में जिले भर में अपराधियों की घर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में बसेड़ी थाना क्षेत्र के गांव नगला दरवेशा निवासी शातिर अपराधी और हिस्ट्रीशीटर महेश ठाकुर पुत्र हरिविलास ठाकुर जो विगत लंबे समय से फरार चल रहा था, उसे गिरफ्तार किया गया है.

इनामी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार 

एडीएफ के एडिशनल एसपी कमल कुमार जांगिड़ ने बताया कि 26 अगस्त 2024 को राजस्थान एजीटीएफ जयपुर के टीम प्रभारी शैलेन्द्र शर्मा और कांस्टेबल बृजेश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि धौलपुर जिले का टॉपटेन हिस्ट्रीशीटर बदमाश महेश परमार इम्फाल में रह कर फरारी काट रहा है, जो ट्रेन से मध्य प्रदेश की तरफ आ रहा है. इस गुप्त सूचना के आधार पर टीम का गठन किया और बदमाश महेश परमार को पकड़ लिया. 

Advertisement

महेश फिरौती, रंगदारी, जमीनों पर अवैध कब्जा समेत दलित लोगों को निशाना बनाने का आरोपी था. आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर धौलपुर पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ था. इसकी अवैध संपत्ति पर कार्रवाई की जाएगी.

आरोपी के खिलाफ 31 मामले दर्ज 

एडीएफ के एडिशनल एसपी मीणा ने बताया कि बदमाश के खिलाफ 31 आपराधिक प्रकरण धौलपुर जिले के पुलिस थाना बसेडी, बाडी और मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में दर्ज हैं. इस आरोपी को मध्य प्रदेश पुलिस भी तलाश रही है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement