राजस्थान के कोटा में स्टूडेंट को फर्जी आईडी बनाकर ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को नयापुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी गौरव रुपानी, मुक्ति मार्ग नयापुरा का रहने वाला है. जिसने साथ पढ़ी छात्रा की सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाई और उससे कई लड़कियों व महिलाओं को मैसेज भेजकर फंसाने की कोशिश की.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, आरोपी गौरव रुपानी और पीड़ित छात्रा 10वीं क्लास में एक साथ पढ़ते थे. तीन साल से आरोपी किसी बात को लेकर पीड़िता से नफरत करने लगा. आरोपी ने फर्जी आईडी बनाकर पीड़िता को परेशान करने लगा. 20 जून 2023 को पीड़िता ने साइबर पुलिस थाना कोटा शहर पर मामला दर्ज करवाया कि इंस्टाग्राम यूजर honeybana690 जो लगातार पिछले 7 माह से ब्लैकमेल कर रहा है, वीडियो कॉल कर रहा है, कॉल नहीं उठाने पर घर आने की धमकी दे रहा है. मेरी एवं मेरे परिवार की पूरी जानकारी रखते हुए मुझसे अनैतिक संबंध के लिए डिमांड कर रहा है.
कई लड़कियों को बना चुका है टारगेट
नयापुरा थाना सीआई हरीश चौधरी ने बताया कि पीड़िता ने 20 जून 2023 को साइबर थाने में शिकायत दी थी. शिकायत पर साइबर टीम ने यूजर को ट्रेस किया और जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस के पकड़े जाने के बाद पता चला कि आरोपी कभी क्लासमेंट रही छात्रा को मानसिक प्रताड़ित कर रहा था. लड़की की कुछ पर्सनल चीजें दिखाकर ब्लैकमेल करता था. उसके बाद उसकी दोस्त के भी टच में आया और उसे भी इसी तरह ब्लैकमेल करने की कोशिश की. जांच में अन्य लड़कियों व महिलाओं को भी ब्लैकमेल करने के तथ्य सामने आए है.
2021 में दर्ज हुआ था ऐसा ही केस
इससे पहले पीड़िता ने तीन साल पहले यानी 25 जनवरी 2021 को भी थाना नयापुरा में आरोपी की शिकायत दर्ज करवाई थी. पीड़िता ने बताया था कि शख्स ने मेरे नाम पर फर्जी आईडी बनाकर मुझे बदनाम करने के लिए मेरे फोटो एडिट किए और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए. फोटो के साथ मेरे बारें में अनर्गल बातें भी लिखीं. लेकिन उसी समय इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर देने की वजह से पुलिस शख्स तक नहीं पहुंच पाई थी. इस बार पुलिस ने मामले में तेजी दिखाते हुए आरोपी को ट्रेस कर लिया.
पुलिस ने रखा था 5000 रुपये का इनाम
आरोपी द्वारा पीड़िता को बार बार परेशान करने एवं ब्लैकमेल करने की शिकायत देने पर पुलिस अधीक्षक जिला कोटा शहर ने आरोपी को पकड़वाने के लिए 5 हजार रुपये नगद इनाम रखा था. जिस पर हरिश चौधरी थानाधिकारी मय थाना नयापुरा की टीम ने आरोपी गौरव रुपानी को पकड़ लिया.
पिता के फोन से रच रहा था साजिश
पकड़े जाने पर जांच के दौरान पता चला कि आरोपी जिस फोन का इस्तेमाल कर रहा था वह उसके पिता गौरव रूपानी का था. जिसमें पीड़िता के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट लॉग इन भी मिला. इसके अलावा दो और लडकियों व दो लड़कों के नाम पर भी फर्जी अकाउंट बनाए हुए थे. खुद के भी दो इंस्टाग्राम अकाउंट थे, जिसमें महिला दोस्तों को बहुत ही ज्यादा मैसेज थे. उनमें से कुछ लड़कियों को टारगेट करते हुए परेशान करने के तथ्य भी मिले है.
चेतन गुर्जर