राजस्थान के जोधपुर में ऑनलाइन क्लास के दौरान अश्लील फिल्म चलने लगी. क्लास में करीब 100 छात्र-छात्राएं और शिक्षक-शिक्षिका जुड़े थे. ऐसा कई बार होने के बाद मामले को लेकर स्कूल प्रबंधन ने पड़ताल की. इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने चार छात्रों को सस्पेंड कर दिया.
दरअसल, सर्दी की छुट्टियां 14 जनवरी तक किए जाने के बाद स्कूल प्रबंधन ने ऑनलाइन क्लास शुरू की थीं. 10 जनवरी को ऑनलाइन क्लास के दौरान अचानक अश्लील फिल्म चलने लगी. इसके अलावा कुछ आपत्तिजनक मैसेज भी किए गए. यह बढ़ता रहा. ऑनलाइन क्लास का प्लेटफार्म बदला, लेकिन सिलसिला नहीं रुका.
14 जनवरी तक ऐसा होता रहा तो स्कूल प्रबंधन को कुछ छात्रों पर शक हुआ. इसके बाद 15 जनवरी को उन्हें स्कूल बुलाकर मोबाइल चेक किए गए तो पता चला कि चार स्टूडेंट्स ने एक ग्रुप बना रखा था. इसमें टीचर्स को लेकर भद्दे कमेंट के मैसेज भी थे.
स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों को बताया तो उन्हें भी विश्वास नहीं हुआ. छात्रों ने ऑनलाइन क्लास का लिंक टेलीग्राम के एक ग्रुप में शेयर कर दिया था. इसके बाद ग्रुप के अन्य लोगों ने मैसेज और वीडियो डालने शुरू कर दिए. इसकी वजह से टीचर्स और स्टूडेंट्स को फजीहत झेलनी पड़ी.
घटना को लेकर स्कूल की प्रिंसिपल ने क्या कहा?
प्रिंसिपल का कहना है कि बच्चे मोबाइल के उपयोग को लेकर जागरूक नहीं हैं. वे ऐसी गलती कर बैठते हैं. अभिभावकों को इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं. स्कूल प्रबंधन में बच्चों को उनके परिजनों के साथ स्कूल में बुलाया गया.
जब मोबाइल चेक किया तो उसमें अश्लील कंटेंट शेयर करने का चैनल का लिंक मिला. जब देखा तो पता चला कि एक छात्र फेक आईडी से कमेंट कर रहा था. इस घटनाक्रम को लेकर पुलिस से कोई शिकायत नहीं की गई है. स्कूल प्रशासन ने चार छात्रों को सस्पेंड कर दिया है.
अशोक शर्मा