राजस्थान के डिप्टी मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने अपने बेटे आशु बैरवा के वायरल वीडियो को लेकर कहा है कि उनका बेटा अभी 18 साल का नहीं है. वीडियो में यातायात नियमों की कोई धज्जियां नहीं उड़ी हैं. प्रेमचंद बैरवा ने स्वीकार किया कि वीडियो में दिखने वाला लड़का उनका बेटा है, लेकिन उन्होंने इस बात को खारिज किया कि पुलिस एस्कॉर्ट उनके बेटे की सुरक्षा के लिए थी.
प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि वीडियो में मेरा बेटा नजर आ रहा है, इसमें कुछ गलत नहीं है, लेकिन मेरे बेटे को कोई गाड़ी एस्कॉर्ट नहीं कर रही थी. उन्होंने कहा कि वो गाड़ी सुरक्षा में पीछे पीछे चल रही थी, अगर कोई बेवजह तूल देता है तो उसकी मर्जी. मेरा बेटा सीनियर स्कूल में पढ़ता है. वो अपने स्कूल के दोस्तों के साथ था. यही नहीं यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि यातायात की कहां धज्जियां उड़ीं? मेरा बेटा तो अभी तक 18 साल का भी नहीं हुआ है.
यहां देखें Video
डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि मोदी जी ने मुझ जैसे को उप मुख्यमंत्री बनाया, इसके बाद ही मेरे बेटे को भी महंगी गाड़ियों में बैठने का मौका मिल रहा है. उसने भी अब अच्छी गाड़ी को देखा है.
उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें डिप्टी सीएम का बेटा आशु बैरवा टशन में खुले हुड की जीप दौड़ाता दिख रहा है. उसके आगे-पीछे पुलिस एस्कॉर्ट करते हुए नजर आ रही है. उसके साथ तीन अन्य युवक भी हैं, जिसमें से एक का नाम कार्तिकेय भारद्वाज है, जो कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज का बेटा है. मौज-मस्ती और रीलबाजी के लिए जा रहे नेताओं के इन बेटों को पुलिस एस्कॉर्ट किस वजह से मिला इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
बेटे की रीलबाजी से घिरे डिप्टी सीएम खुद बोल रहे हैं कि उनका बेटा अभी 18 साल का नहीं हुआ, इसमें यातायात नियमों की धज्जियां कहां उड़ी हैं? डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के पास परिवहन विभाग का भी चार्ज है, लेकिन नाबालिग बेटे द्वारा गाड़ी चलाना उन्हें नियमों में लग रहा है.
वायरल वीडियो के मुताबिक, चार लड़के खुली जीप में सवार हैं, जो बरसात के मौसम में भीगते हुए एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं. उनके पीछे-पीछे पुलिस की गाड़ी चल रही है, जो जीप के आगे तो कभी पीछे दौड़ती नजर आ रही है.
विशाल शर्मा