Bharatpur: गांव से किडनैप हुई नाबालिग दलित लड़की, परिजनों ने SP से लगाई गुहार

भरतपुर से एक नाबालिग दलित लड़की के किडनैप किए जाने का मामला सामने आया है. लड़की के परिजनों ने गांव के 5 युवकों पर बेटी को अपहरण करने का आरोप लगाया है. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जल्द ही लड़की और आरोपियों को ढूंढ लिया जाएगा.

Advertisement
नाबालिग किडनैप लड़की को नहीं ढूंढ पाई पुलिस नाबालिग किडनैप लड़की को नहीं ढूंढ पाई पुलिस

सुरेश फौजदार

  • भरतपुर ,
  • 29 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

राजस्थान के भरतपुर से एक नाबालिग दलित लड़की के किडनैप किए जाने का मामला सामने आया है. पीड़ित परिजनों की शिकायत के बाद भी पुलिस अब तक लड़की को ढूंढ नहीं पाई है. लड़की के परिजन ग्रामीणों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई. पुलिस की तरफ से कार्रवाई का आश्वासन मिला है. 

यह मामला हलैना थाना इलाके के एक गांव का है. यहां रहने वाली नाबालिग लड़की का अपहरण उसके गांव के ही पांच युवकों बीती 21 फरवरी की रात किया था. घटना पता चलते ही परिजनों थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. पर पुलिस अब तक गायब लड़की का कोई सुराग पता नहीं लगा पाई है. पीड़ित पक्ष का कहना है कि वो दलित हैं और आरोपी सवर्ण जाति हैं.

Advertisement

गांव से हुआ नाबालिग लड़की का किडनैप

जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने पीड़ित पक्ष से ज्ञापन लेकर उन्हें न्याय का आश्वासन दिया है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा भी दिया. इस घटना के बाद गांव में डर और गुस्से का माहौल है. पीड़ित परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने सही समय पर जांच की होती तो अबतक बच्ची को ढूंढ लिया जाता. 

पुलिस लड़की को ढूंढने में जुटी

इस मामले पर पुलिस का कहना है कि कई एंगल से मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही लड़की को ढूंढ लिया जाएगा. इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि लड़की को किडनैप हुए सात दिन से ज्यादा का समय हो गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement