कोटा में चाकू से गोदकर मैकेनिक की हत्या, गुस्साई भीड़ ने आरोपी की दुकान में लगाई आग

राजस्थान के कोटा जिले के कनवास कस्बे में बाइक की नंबर प्लेट को लेकर हुए विवाद में संदीप शर्मा नामक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने आरोपी के परिजनों की दुकान में आग लगा दी और दरा-सांगोद हाईवे जाम कर दिया. पुलिस ने शांति बनाए रखने की अपील की है और आरोपी की तलाश जारी है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

चेतन गुर्जर

  • कोटा,
  • 18 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:02 PM IST

राजस्थान के कोटा जिले के सांगोद विधानसभा क्षेत्र स्थित कनवास कस्बे में रविवार दोपहर एक युवक की दिनदहाड़े चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान संदीप शर्मा (मैकेनिक) के रूप में हुई है. सूचना परर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, घटना दोपहर करीब दो बजे उस समय हुई जब संदीप बाइक शोरूम पर नंबर प्लेट लगवा रहा था. इसी दौरान अतीक अहमद नाम के युवक से उसका किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गया. विवाद के दौरान गुस्से में आरोपी अतीक ने संदीप पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: कोटा में तेज रफ्तार कार ने घर के बाहर बैठी महिला और 4 बच्चों को रौंदा, देखें खौफनाक Video

इस सनसनीखेज घटना से पूरे कस्बे में तनाव फैल गया. जैसे ही लोगों को वारदात की सूचना मिली, बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. आक्रोशित भीड़ ने आरोपी के परिजनों की कच्ची दुकान में आग लगा दी. इसके बाद लोगों ने दरा-सांगोद हाईवे पर टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया और बाजार भी बंद करवा दिए.

Advertisement

मामले में पुलिस ने कही ये बात

घटना की सूचना पर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर मौके पर पहुंचे और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं और कस्बे में नाकाबंदी कर दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस जल्द ही आरोपी को पकड़ लेगी. इस घटना से इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल बना हुआ है.पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैयार है.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement