राजस्थान के दूदू में बड़ा हादसा... सात वाहन आपस में टकराए, 10-12 लोग गंभीर रूप से घायल

राजस्थान के दूदू क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया. यहां सात वाहन आपस में टकरा गए. यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग-48 (NH-48) पर हुआ, जब एक वाहन की अचानक टक्कर से बाकी वाहन असंतुलित होकर एक-दूसरे से भिड़ते गए. इस टक्कर में करीब 10 से 12 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है. घायलों में अधिकतर स्थानीय सोलर कंपनी के मजदूर हैं, जो काम पर जा रहे थे.

Advertisement
राजस्थान के दूदू में आपस में टकराए कई वाहन. (Photo: Aajtak) राजस्थान के दूदू में आपस में टकराए कई वाहन. (Photo: Aajtak)

देव अंकुर

  • जयपुर,
  • 11 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

राजस्थान के जयपुर जिले के दूदू क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां राष्ट्रीय राजमार्ग 48 (NH 48) पर सात वाहन आपस में टकरा गए, जिसमें 10 से 12 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब एक वाहन अनियंत्रित होकर सामने चल रहे वाहन से टकरा गया. इसके बाद पीछे आ रहे अन्य वाहन भी असंतुलित होकर एक-दूसरे से भिड़ते चले गए.

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भीषण था कि कई वाहनों के शीशे चकनाचूर हो गए और कुछ गाड़ियों के बोनट पूरी तरह पिचक गए. दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को बाहर निकाला. इसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कई की हालत नाजुक बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में भीषण हादसा... रॉन्ग साइड चल रही कार कंटेनर से भिड़ी, दो युवतियों की मौत, दो घायल

हादसे में घायल हुए अधिकतर लोग एक सोलर कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी हैं. ये सभी सुबह पडासोली गांव से दूदू स्थित अपनी कंपनी की ओर काम पर जा रहे थे. उसी दौरान अचानक यह दुर्घटना हो गई.

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और यातायात को सुचारु बनाने के लिए रेस्क्यू शुरू किया गया. कुछ समय के लिए NH 48 पर लंबा जाम लग गया, जिसे धीरे-धीरे हटाया गया.

Advertisement

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि दुर्घटना की मूल वजह क्या रही, तेज रफ्तार, ओवरलोडिंग या फिर चालक की लापरवाही? स्थानीय प्रशासन ने घायलों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement