जयपुर के अशोक नगर थाने में एक वकील के बेशकीमती पेन के चोरी होने का मामला दर्ज हुआ है. हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रवीण बलवदा ने आरोप लगाया कि कोर्ट परिसर के ए-ब्लॉक में उनका चैंबर है, जहां उनके साथ वकील मनोज चौधरी भी बैठते है.
बीते 23 अगस्त को उनके बेटे वकील मोहित बलवदा और पत्नी भावना करीब दोपहर 1 बजे बाद लंच करने गए थे. जब वापस लौटे तो अधिवक्ता मनोज चौधरी चैंबर में नहीं थे. तभी अधिवक्ता मोहित ने कुर्सी पर टंगा ब्लैक कोट पहना तो जेब में रखा कीमती पेन गायब था.
चैंबर से वकील का बेशकीमती पेन हुआ चोरी
इस पर एडवोकेट मनोज चौधरी पर संदेह गया तो कॉल कर उनसे पेन के बारे में पूछा तो वो गुस्सा हो गए. आमने सामने आने पर बात मारपीट तक पहुंच गई और मनोज जान से मारने की धमकी देने लगे. इसके बाद अशोक नगर थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई गई. इस मामले की जांच हैड कांस्टेबल शंकर लाल को दी गई है.
पेन चोरी और मारपीट की शिकायत थाने हुई दर्ज
पुलिस ने बताया कि सी-स्कीम अशोक नगर निवासी प्रवीण बलवदा राजस्थान हाईकोर्ट में एडवोकेट हैं. कोर्ट परिसर के ए-ब्लॉक में उनका चैंबर है. चैंबर में उनके साथ एडवोकेट मनोज चौधरी बैठते हैं. प्रवीण बलवदा ने पेन चोरी होने और मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिसकी जांच की जा रही है.
विशाल शर्मा