Jaipur: चैंबर से वकील का बेशकीमती पेन हुआ चोरी, थाने में दर्ज हुई FIR

जयपुर हाईकोर्ट के वकील का बेशकीमती पेन चोरी होने का मामला थाने में दर्ज हुआ है. पेन चोरी के बारे में साथी एडवोकेट से पूछने पर दोनों वकीलों में झगड़ा हो गया और बात मारपीट तक पहुंच गई. इस मामले पर पुलिस का कहना है कि FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)

विशाल शर्मा

  • जयपुर ,
  • 04 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

जयपुर के अशोक नगर थाने में एक वकील के बेशकीमती पेन के चोरी होने का मामला दर्ज हुआ है. हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रवीण बलवदा ने आरोप लगाया कि कोर्ट परिसर के ए-ब्लॉक में उनका चैंबर है, जहां उनके साथ वकील मनोज चौधरी भी बैठते है.

बीते 23 अगस्त को उनके बेटे वकील मोहित बलवदा और पत्नी भावना करीब दोपहर 1 बजे बाद लंच करने गए थे. जब वापस लौटे तो अधिवक्ता मनोज चौधरी चैंबर में नहीं थे. तभी अधिवक्ता मोहित ने कुर्सी पर टंगा ब्लैक कोट पहना तो जेब में रखा कीमती पेन गायब था.

Advertisement

चैंबर से वकील का बेशकीमती पेन हुआ चोरी 

इस पर एडवोकेट मनोज चौधरी पर संदेह गया तो कॉल कर उनसे पेन के बारे में पूछा तो वो गुस्सा हो गए. आमने सामने आने पर बात मारपीट तक पहुंच गई और मनोज जान से मारने की धमकी देने लगे. इसके बाद अशोक नगर थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई गई. इस मामले की जांच हैड कांस्टेबल शंकर लाल को दी गई है.

पेन चोरी और मारपीट की शिकायत थाने हुई दर्ज

पुलिस ने बताया कि सी-स्कीम अशोक नगर निवासी प्रवीण बलवदा राजस्थान हाईकोर्ट में एडवोकेट हैं. कोर्ट परिसर के ए-ब्लॉक में उनका चैंबर है. चैंबर में उनके साथ एडवोकेट मनोज चौधरी बैठते हैं. प्रवीण बलवदा ने पेन चोरी होने और मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिसकी जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement