कजाकिस्तान में राजस्थान के MBBS छात्र की मौत, घर के इकलौते चिराग के बुझने से टूटा परिवार

कजाकिस्तान में एमबीबीएस की पढ़ाई करने गए राजस्थान के छात्र की सड़क हादसे में मौत हो गई. छात्र की पहचान राहुल यादव के रूप में हुई है. बताया जाता है कि 7 महीने बाद उसकी डिग्री पूरी होने वाली थी.

Advertisement
मृतक छात्र राहुल यादव. (File Photo: Himanshu Sharma/ITG) मृतक छात्र राहुल यादव. (File Photo: Himanshu Sharma/ITG)

हिमांशु शर्मा

  • अलवर,
  • 11 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 8:31 AM IST

कजाकिस्तान के अल्माटी शहर के पास हुए एक सड़क हादसे में राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ के स्टूडेंट की मौत हो गई. 4 सितंबर 2025 को ही राहुल यादव घर से कजाकिस्तान गया था. शनिवार दोपहर 3:30 बजे राहुल का शव दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा. जहां से गांव के लिए रवाना हुआ. परिजनों ने बताया कि इसी साल जून में राहुल की डिग्री पूरी होने वाली थी लेकिन पढ़ाई पूरी होने से 7 महीने पहले ही सड़क हादसा हो गया और राहुल की मौत हो गई.

Advertisement

कोटपूतली-बहरोड़ जिले के नांगल खोड़िया गांव के रहने वाले राहुल यादव (25) पुत्र दीपचंद साउथ कजाकिस्तान मेडिकल एकेडमी के स्टूडेंट था. वो माता-पिता का इकलौता बेटा था. उसकी एक बड़ी बहन है, जिसकी शादी हो चुकी है. पिता दीपचंद ने बताया कि 6 जनवरी को हादसे की सूचना मिली थी. परिवार वालों ने बताया 6 जनवरी को राहुल अपने 4 दोस्तों के साथ घूमने गया था. इस दौरान अल्माटी (कजाकिस्तान) के पास एक गांव में उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया.

यह भी पढ़ें: न्यू ईयर पार्टी से लौटते हुए पलटी कार, 19 साल के छात्र की मौत, 4 दोस्त घायल

पिता चलाते हैं टैक्सी

हादसे में कार के ड्राइवर समेत तीन की मौके पर ही मौत हो गई. राहुल और उसका दोस्त मंजीत गंभीर घायल हो गए. इलाज के दौरान 9 जनवरी की दोपहर को राहुल की भी मौत हो गई. गांव के लोगों ने बताया कि शनिवार देर शाम तक राहुल का शव गांव पहुंचेगा. इसके बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा. राहुल के पिता दीपचंद गुरुग्राम (हरियाणा) में टैक्सी चलाते हैं.

Advertisement

पड़ोसियों ने बताया कि राहुल पढ़ाई में काफी अच्छा था. साथ ही वह जब घर आता था तो पड़ोसियों से जरूर मिलता है. उसकी मौत से परिवार पूरी तरह टूट गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement