जोधपुर के बनाड़ इलाके में दो स्कूली बच्चों की मालगाड़ी से कटकर मौत हो गई. बच्चे कुत्ते से अपना पीछे छुड़ाने की कोशिश कर रहे थे, जब वे रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए. इसी दौरान मालगाड़ी आई और दोनों बच्चों को कुचलकर गुजर गई. बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे आपस में चचेरे भाई-बहन थे. वे स्कूल से लौट रहे थे जब कुत्ते उनके पीछे पड़ गए और उससे पीछे छुड़ाने के लिए भाग रहे थे. इनमें एक बच्ची के पिता पूर्व सैनिक हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चे जब स्कूल से लौट रहे थे, तभी रास्ते में एक घर के कुछ पालतू कुत्ते उनपर भौंकने लगे. उनका पीछा करना शुरू कर दिया और वे अपनी जान बचाने के लिए भागे. पुलिस ने कहा कि भागते समय, वे रेलवे ट्रैक पर चढ़ गए. इस दौरान एक लड़का और एक लड़की मालगाड़ी की चपेट में आ गए.
बनाड़ कैंट रेलवे स्टेशन से कुछ दूर हुआ हादसा
स्थानीय पुलिस के मुताबिक, बनाड़ कैंट रेलवे स्टेशन से कुछ ही मीटर की दूरी पर कटकर बच्चों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि बच्चों के परिवार वालों ने शव लेने से इनकार कर दिया. परिवार वालों ने पड़ोसियों के साथ मिलकर कुत्ते के मालिक के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कुत्ते के दस्ते द्वारा पालतू कुत्तों को तुरंत पकड़ने की मांग की.
बच्चे आपस में थे चचेरे भाई-बहन
पुलिस के मुताबिक, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जोधपुर नगर निगम (दक्षिण) के डॉग स्क्वायड को बुलाया. स्क्वायड द्वारा पालतू कुत्तों को पकड़े जाने के बाद परिजनों ने बच्चों के शव को ले लिया. पुलिस के मुताबिक, मृतकों में एक की पहचान 9 वर्षीय अनन्या कुंवर और 11 वर्षीय युवराज सिंह के रूप में हुई है. दोनों बच्चे बनाड़ इलाके के गणेशपुरा के रहने वाले थे.
बच्चे के पिता कर्नाटक में, बच्ची के पिता पूर्व सैनिक
दोनों आर्मी चिल्ड्रेन एकेडमी में पांचवीं और सातवीं कक्षा में पढ़ते थे. स्थानीय पुलिस के मुताबिक, पालतू कुत्ते इलाके में रहने वाले ओमप्रकाश राठी के थे. बच्चों की मां बहनें हैं. उन्होंने बताया कि युवराज के पिता काम के सिलसिले में कर्नाटक में रहते हैं, जबकि अनन्या के पिता पूर्व सैनिक हैं.
aajtak.in