Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: जेल से छूटने के बाद बदल गई थी लाइफस्टाइल, लग्जरी कारों में चलता था रोहित...गोगामेड़ी को मारने वाले शूटर के पड़ोसियों ने खोले राज

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: मूलरूप नागौर जिले के मकराना के जूसरी गांव निवासी रोहित राठौर का जयपुर के खातीपुरा के सुंदर नगर में मकान है. aajtak की टीम आरोपी रोहित के पहुंची तो पुलिस का कड़ा पहरा था. आरोपी के पड़ोसियों ने बताया कि POCSO एक्ट में रोहित राठौर को पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका था और जेल जाने के बाद कई गैंगस्टर के संपर्क में आया था. 

Advertisement
सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड के आरोपी रोहित राठौड़ का घर. (फोटो:aajtak) सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड के आरोपी रोहित राठौड़ का घर. (फोटो:aajtak)

विशाल शर्मा

  • जयपुर ,
  • 06 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या करने वाला एक शूटर रोहित राठौड़ राजस्थान का ही रहने वाला है. पिता गिरधारी सिंह राठौड़ ने सेना से रिटायमेंट के बाद राजधानी जयपुर में घर बनवाया था. पिता की मौत के बाद रोहित अपनी मां के साथ रहता था. जबकि एक बहन की शादी हो गई थी.  

मूलरूप नागौर जिले के मकराना के जूसरी गांव निवासी रोहित राठौड़ का जयपुर के खातीपुरा के सुंदर नगर में मकान है. aajtak की टीम आरोपी रोहित की कॉलोनी में पहुंची तो पुलिस का कड़ा पहरा था. आरोपी के पड़ोसियों ने बताया कि POCSO एक्ट में रोहित राठौड़ को एक बार गिरफ्तार किया गया था और जेल जाने के बाद कई गैंगस्टर्स के संपर्क में आ गया था. 

Advertisement

कैंसर की बीमारी से पिता का निधन 

रोहित राठौड़ के पिता आर्मी में थे. बेटे की इन हरकतों के कारण उनके पिता अक्सर बीमार रहते थे. फिर कैंसर की बीमारी के कारण उनका निधन हो गया. लोगों ने बताया कि जेल से आने के बाद रोहित की लाइफस्टाइल में बड़ा बदलाव हो गया था. 

सिर झुकाकर कॉलोनी से निकलता था रोहित

अक्सर रोहित लग्जरी गाड़ियों में घर पर आता-जाता था और उसके साथ कई युवक भी आते थे. वह पड़ोस के लोगों से भी बातचीत नहीं करता था और सिर झुकाकर ही कॉलोनी से निकलता था. अब पड़ोस के लोगों को विश्वास तक नहीं हो रहा कि इतने बड़े हत्याकांड में रोहित का हाथ है.   

नितिन फौजी का भी नाम आया सामने

उधर, सुखदेव सिंह गोगामेडी की हुई हत्या के तार हरियाणा के जिला महेंद्रगढ़ से भी जुड़ गए हैं. इस मामले में जिला महेंद्रगढ़ के दोगड़ा जाट निवासी नितिन फौजी का नाम सामने आ रहा है. नितिन फौजी जयपुर में सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या करने वालों में मुख्य रूप से शामिल बताया जा रहा है.  

Advertisement

जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेवा के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गत दिवस उसके घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी. हत्या में शामिल दो युवकों में से एक युवक की पहचान राजस्थान पुलिस द्वारा जिला महेंद्रगढ़ के दोगड़ा जाट निवासी नितिन फौजी के रूप में की गई है.

नितिन फौजी 19 जाट बटालियन में कार्यरत है और उसकी पोस्टिंग फिलहाल अलवर में बताई जा रही है. नितिन फौजी के हत्याकांड में शामिल होने की खबर महेंद्रगढ़ पुलिस को लगी तो पुलिस भी रात भर सतर्क रही.

आर्मी से रिटायर्ड जवान का बेटा

वहीं, इस बारे में जब ग्रामीणों को पता चला तो ग्रामीण इस बात से अचंभित हैं. बताया जा रहा है कि नितिन फौजी के पिता अशोक कुमार भी आर्मी से रिटायर्ड पर्सन हैं. नितिन फौजी की शादी एक साल पूर्व बहरोड में हुई थी. अब इस हत्याकांड में शामिल होने की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं भी हैं.

एक साल पहले ही हुई थी शादी

गांव में नितिन फौजी का मकान सुनसान दिखाई दे रहा है. हत्याकांड में शामिल होने की सूचना मिलने पर नितिन फौजी के पिता कृष्ण कुमार किसी से बात भी नहीं कर रहे. इस समय आरोपी के माता-पिता ही घर में हैं. हत्याकांड को अंजाम देने वाले नितिन फौजी की शादी 1 साल पहले हुई थी. उसके अभी कोई बच्चे नहीं हैं. आरोपी की पत्नी इन दिनों अपने पीहर में है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement