हरियाणा के युवक ने ऑनलाइन गेम के जरिए जयपुर की एक युवती से दोस्ती की और फिर दोनों पार्टनर बनकर PUBG खेलने लगे. खेल-खेल में युवक ने लड़की को अपनी जाल में फंसाया और उससे मिलने जयपुर आ गया. इसके बाद उसने लड़की को होटल में मिलने बुलाया तो लड़की उससे मिलने पहुंच गई.
इसी दौरान युवक की नीयत खराब हो गई और उसने अश्लीलता कर उसका न्यूड वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया. दो साल तक ब्लैकमेल हुई पीड़िता के साथ आरोपी युवक ने कई बार दुष्कर्म किया, लेकिन पीड़िता ने परेशान होकर युवक के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है.
2019 में शुरू हुई थी बातचीत
जयपुर के बजाजनगर पुलिस थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, प्रतापनगर हल्दीघाटी मार्ग के पास रहने वाली 21 वर्षीय युवती ने बताया कि वह सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है और फ्री समय में ऑनलाइन गेम HAFO खेलती थी. सितंबर 2019 में गेम खेलने के दौरान हरियाणा के शुभम नाम के युवक से बातचीत हुई. उसके बाद दोनों पार्टनर बनकर पब्जी खेलने लगे. पब्जी गेम खेलते समय दोनों के बीच खूब बातचीत हुई और फिर उसने मोबाइल नंबर मांगे जिसके बाद कॉल पर बात होने लगी.
युवती से मिलने जयपुर पहुंच गया शख्स
इसके बाद जुलाई 2021 में आरोपी युवक उससे मिलने के लिए जयपुर आ पहुंचा. जहां उसने गांधीनगर रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में रूम बुक किया और फिर उसे झांसे में लेकर मिलने के लिए बुलाया. जब वह होटल पहुंची तब आरोपी शुरुआत में तो नॉर्मल बातचीत करने लगा लेकिन इसके बाद वो जबरदस्ती पर उतारू हो गया और अश्लील बातें करने लगा. इसके बाद पीड़िता के साथ रेप करके अश्लील वीडियो बना लिया. फिर शादी का झांसा देकर 2 साल तक उसकी इज्जत लूटते रहा और ब्लैकमेल कर वीडियो वायरल करने की धमकी दी. जिसके बाद पीड़िता ने हिम्मत जुटाते हुए थाने में गुहार लगाई और आरोपी युवक की गंदी करतूतों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.
विशाल शर्मा