राजस्थान सरकार ने अपनी ही पार्टी की मेयर मुनेश गुर्जर को किया सस्पेंड, रिश्वतकांड में नाम आने पर एक्शन

जयपुर हैरिटेज नगर निगम (Jaipur Heritage Municipal Corporation) में कांग्रेस की मेयर मुनेश गुर्जर (Mayor Munesh Gurjar) को राजस्थान सरकार ने सस्पेंड कर दिया है. दरअसल, मेयर के पति सुशील गुर्जर को एसीबी ने रिश्वत कांड में ट्रैप किया था. इसी के बाद मेयर पर गाज गिरी है.

Advertisement
जयपुर हैरिटेज नगर निगम में कांग्रेस की मेयर मुनेश गुर्जर सस्पेंड. जयपुर हैरिटेज नगर निगम में कांग्रेस की मेयर मुनेश गुर्जर सस्पेंड.

विशाल शर्मा

  • जयपुर,
  • 06 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 9:02 AM IST

जयपुर हैरिटेज नगर निगम में कांग्रेस की मेयर मुनेश गुर्जर के पति सुशील गुर्जर को एसीबी ने रिश्वत कांड में ट्रैप किया था. इसके बाद मेयर पर गाज गिरी है. देर रात राजस्थान सरकार ने कांग्रेस बोर्ड की महापौर मुनेश गुर्जर को पद से सस्पेंड कर दिया. बता दें कि रिश्वतकांड मामले में मेयर भी जांच के घेरे में हैं, जिसके चलते स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक ह्रदेश कुमार शर्मा ने महापौर को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए हैं. इससे पहले सरकार ग्रेटर नगर निगम की बीजेपी मेयर सौम्या गुर्जर को भी सस्पेंड कर चुकी है. इस बार कांग्रेस की मेयर पर एक्शन हुआ है.

Advertisement

सरकारी की ओर से जारी सस्पेंड ऑर्डर में कहा गया है कि नगर निगम हैरिटेज जयपुर आवेदित पट्टों की फाइल में पट्टा जारी करने के एवज में रिश्वत राशि की मांग की गई. इस प्रकरण में एंटी करप्शन ब्यूरो ने 4 अगस्त को मेयर के पति सुशील सुशील गुर्जर सहित 2 दलालों को 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप किया था. वहीं मेयर के निवास से 40 लाख रुपये कैश बरामद हुए थे.

यह भी पढ़ेंः जयपुर हेरिटेज मेयर के घर पर ACB की रेड, 40 लाख कैश मिला, पति 2 लाख रिश्वत लेते अरेस्ट

इस पूरे मामले में मेयर मुनेश गुर्जर के घर पर परिवादी के पट्टे की फाइल एसीबी को मिलना और उनके पति का रिश्वत लेना मेयर के संलिप्त होने का संदेह पैदा करता है. ऐसे में राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा के अनुसार मेयर का कृत्य गंभीर है. उनके मेयर पद पर बने रहने से विचारधीन जांच को प्रभावित करने की पूरी संभावना है. इसी वजह से मेयर मुनेश गुर्जर को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.

Advertisement

मेयर के पति को दो दिन की रिमांड पर भेजा गया

रिश्वत लेते पकड़े गए मेयर के पति सुशील गुर्जर को कोर्ट में पेश किया गया, जहां सुशील को कोर्ट ने 2 दिन की रिमांड पर भेज दिया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में मेयर के पति ने कांग्रेस के ही एक बड़े नेता पर साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगाया, साथ ही मेयर और खुद की जांच को खतरा भी बताया.

सुशील ने यह भी कहा कि घर पर मिले 40 लाख रुपये वैशाली नगर में उनके बेचे गए प्लॉट की राशि है, जिसके दस्तावेज कोर्ट में पेश कर दिए गए हैं. सुशील ने कहा कि मेयर के खिलाफ बड़ा षड्यंत्र रचा जा रहा है और मौका आएगा, तब कांग्रेसी नेता का नाम उजागर करूंगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement