बेटी की लव मैरिज से माता-पिता को लगा सदमा, ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

मंगलवार सुबह अशोक अपनी पत्नी और बेटे का साथ घर से निकले. बेटे को जोधपुर में रहने वाले रिश्तेदार के घर बस से रवाना किया. इसके बाद अशोक अपनी पत्नी मीना के साथ जोधपुर रोड स्थित घुमटी के पास पहुंचे. वहां से निकली रेलवे लाइन पर पहुंचकर जोधपुर-रतलाम ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया.

Advertisement
दंपत्ति ने ट्रेन से कटकर दी जान. दंपत्ति ने ट्रेन से कटकर दी जान.

भारत भूषण जोशी

  • पाली,
  • 26 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST

बेटी ने किसी और जाति के युवक से शादी कर ली. परिवार ने बहुत समझाया, लेकिन बेटी वापस आने को राजी नहीं हुई. परेशाना माता-पिता ने पहले तो अपने बेटे को जोधपुर में रहने वाले रिश्तेदार के घर जाने वाली बस में बिठाया. इसके बाद दोनों ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. पुलिस को दंपत्ति के पास से सुसाइड नोट मिला है. इसमें बेटे को परेशान नहीं किए जाने की बात लिखी है. घटना राजस्थान के पाली की है. 

Advertisement

दरअसल, पाली के हाउसिंग बोर्ड में रहने वाले अशोक और उनकी पत्नी मीना ने सुसाइड किया है. सामने आया है कि अशोक की बेटी दूसरी जाति के युवक से प्यार करती थी. बेटी ने परिवार की मर्जी के बिना उसे युवक से शादी भी कर ली. जब यह बात घरवालों को पता चली तो हंगामा मच गया.

अशोक ने बेटी को बहुत समझाया, लेकिन वह मानी नहीं. मामले में पुलिस से भी शिकायत की गई थी. पुलिस के सामने भी अशोक की बेटी ने अपने पति के साथ ही रहने की बात कही थी. पुलिस ने भी फिर उसे पति के साथ भेज दिया था. बेटी के इस फैसले से अशोक का परिवार बहुत ही ज्यादा परेशान हो गया. घर में कलह के कारण अशोक का बेटा डिप्रेशन का शिकार हो गया था. बेटी के इस कदम से समाज में हो रही बदनामी अशोक और उसका परिवार झेल नहीं पा रहा था. 

Advertisement

बेटे को रिश्तेदार के घर भेजा फिर किया सुसाइड

मंगलवार सुबह अशोक अपनी पत्नी और बेटे का साथ घर से निकले. बेटे को जोधपुर में रहने वाले रिश्तेदार के घर बस से रवाना किया. इसके बाद अशोक अपनी पत्नी मीना के साथ जोधपुर रोड स्थित घुमटी के पास पहुंचे. वहां से निकली रेलवे लाइन पर पहुंचकर जोधपुर-रतलाम ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया. ट्रेन रुक गई. घटना की जानकारी पुलिस और आरपीएफ को गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने अशोक और मीना के शव के टुकड़ों को समेटा और बांगड़ अस्पताल की मर्चुरी में भिजवाया. करीब एक घंटे तक ट्रेन वहीं पर खड़ी रही. 

पुलिस को मिला सुसाइड नोट

पुलिस को अशोक के पास से सुसाइड नोट मिला है. इसमें लिखा था कि ''मेरी बेटी ने दूसरी जाति के लड़के से लव मैरिज कर ली, इससे मैं, मेरी पत्नी और बेटा बहुत दुखी हैं. बेटी के ऐसा कदम उठाने से आहत होकर हम पति-पत्नी यह कदम उठा रहे हैं. हमारा बेटा गौरव बहुत लायक है, उसे ईश्वर खूब तरक्की दे, मेरे भाई-भाभी और साला-साली से आशा करता हूं कि वे मेरे प्यारे बेटे का ध्यान रखें, हमारा आशीर्वाद हमेशा उसके साथ रहेगा, पुलिस-प्रशासन उसे परेशान न करें.''

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement