जयपुर में खौफनाक हादसा... पिकअप ने बाइक सवार दंपति और बच्चे को कुचला, सामने आया घटना का Video

जयपुर में एक खौफनाक सड़क हादसे (Horrible accident) का वीडियो सामने आया है. यहां तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार दंपति और बच्चे को टक्कर मार दी. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां हालत गंभीर बनी हुई है. दिल दहला देने वाली ये घटना सीसीटीवी मैं कैद हुई है.

Advertisement
सीसीटीवी में कैद हुई घटना. सीसीटीवी में कैद हुई घटना.

विशाल शर्मा

  • जयपुर,
  • 14 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST

राजस्थान के जयपुर (jaipur) में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां एक बाइक सवार तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आ गया. बाइक पर एक महिला और बच्चा भी सवार था. टक्कर लगने के बाद पिकअप चालक बाइक को करीब 20 फीट तक घसीटता हुआ ले गया. इस घटना का खौफनाक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

जानकारी के अनुसार, यह घटना जयपुर के शिवदासपुरा रिंग रोड पर शनिवार को हुई. यहां पिकअप गाड़ी तेज रफ्तार में जा रही थी. उसी दौरान सड़क पर एक बाइक सवार अपनी पत्नी और बच्चे के साथ जा रहा था. बाइक सवार पिकअप की चपेट में आ गया. टक्कर लगने के बाद बाइक उछल गई और 20 फीट तक घसीटती रही. इसके बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया. यह हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया है.

Advertisement

यहां देखें Video

शिवदासपुरा थाना अधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि यह दर्दनाक हादसा रिंग रोड पर कानोता टोल प्लाजा के पास हुआ. यहां बाइक पर सवार हंसराज सैनी, पत्नी संतोष सैनी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि सभी की हालत गंभीर बनी हुई है.

यह भी पढ़ें: परिजन राह देखते रहे, घर पहुंची लाश... 9 साल सजा काटने के बाद जेल से छूटे शख्स की एक्सीडेंट में मौत, बेटी की भी जान गई

यह घटना तब हुई, जब बाइक सवार कच्चे कट से यू-टर्न ले रहा थ. इस दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक हवा में उछलकर डिवाइडर से जा टकराई और चकनाचूर हो गई, जबकि दंपति और बच्चा सड़क किनारे जा गिरे.

Advertisement

हादसे के बाद पिकअप चालक ने कानोता टोल नाके पर गाड़ी छोड़ दी और फरार हो गया. पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश जारी है. हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को टक्कर मारी और उसे दूर तक घसीटते हुए ले गया. फुटेज के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement