ब्लैकआउट में दूल्हे की सराहनीय पहल... रोकी अपनी बारात निकासी, बंद कराए बैंड-बाजे और डीजे

राजस्थान के तमाम इलाकों में भी ब्लैकआउट का असर देखने को मिला. कोटा रेलवे स्टेशन पर इसका प्रभाव साफ दिखाई दिया. स्टेशन की लाइटें बंद रहीं और ट्रेनों का आवागमन अंधेरे में हुआ. कोटा, दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग का एक प्रमुख स्टेशन है.

Advertisement
राजस्थान के कोटा में ब्लैकआउट. राजस्थान के कोटा में ब्लैकआउट.

चेतन गुर्जर

  • कोटा ,
  • 09 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

Rajasthan News: प्रदेश भर की तरह कोटा शहर में भी बुधवार रात 10:15 बजे से 10:30 बजे तक 15 मिनट का ब्लैकआउट रहा. इस दौरान कोटा के बोरखेड़ा कैनाल रोड, रेल विहार में इटावा से बैंक मैनेजर निरंजन की बारात आई थी. बारात की निकासी चल रही थी. दूल्हा निरंजन घोड़ी पर सवार था, गाजे-बाजे के साथ मेहमान नाच रहे थे और निकासी आगे बढ़ रही थी. तभी हूटर बजा और ब्लैकआउट शुरू हुआ, जिसके बाद निकासी रुक गई.

Advertisement

बारां जिले के मांगरोल स्थित बड़ौदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के मैनेजर निरंजन ने अपनी बारात की निकासी रुकवाई.। उन्होंने बैंड-बाजे और रोशनी बंद करवाई. सभी बाराती 15 मिनट तक रुके रहे. ब्लैकआउट का समय समाप्त होने के बाद ही निरंजन की बारात फिर से शुरू हुई. इस तरह लोगों ने ब्लैकआउट में अपना योगदान दिया, ताकि शत्रु देश कोई नापाक हरकत न कर सके.

शहर के तमाम इलाकों में भी ब्लैकआउट का असर देखने को मिला. कोटा रेलवे स्टेशन पर इसका प्रभाव साफ दिखाई दिया. स्टेशन की लाइटें बंद रहीं और ट्रेनों का आवागमन अंधेरे में हुआ. कोटा, दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग का एक प्रमुख स्टेशन है.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पिछले महीने हुए आतंकी हमले के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश जारी किए थे. इसके बाद राज्यों में बुधवार को 'मॉक ड्रिल' की गई थी. 

Advertisement

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच 'नए और जटिल खतरे' सामने आए हैं, जिसके बाद मंत्रालय ने यह निर्देश जारी किया था. बता दें कि पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत हो गयी थी, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे'

भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में मंगलवार देर रात को पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर हमले किए. इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा हुआ है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement