रेहान वाड्रा के दोस्त की शादी में भाग लेगा गांधी परिवार, राहुल और सोनिया भी पहुंचेंगे जयपुर!

कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए आज सुबह साढ़े ग्यारह बजे जयपुर पहुंचेंगे. राहुल से पहले प्रियंका गांधी और उनका परिवार पहले ही जयपुर पहुंच चुका है. इस शादी समारोह में सोनिया गांधी भी हिस्सा ले सकती हैं. बताया जा रहा है कि इस शादी समारोह में गांधी परिवार 3 दिनों तक जयपुर में रहेगा.

Advertisement
राहुल और प्रियंका गांधी. (फाइल फोटो) राहुल और प्रियंका गांधी. (फाइल फोटो)

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 21 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST

दो राज्यों में विधानसभा चुनाव और उपचुनाव में वोटिंग के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए आज सुबह साढ़े ग्यारह बजे जयपुर पहुंचेंगे. राहुल से पहले प्रियंका गांधी और उनका परिवार पहले ही जयपुर पहुंच चुका है. इस शादी समारोह में सोनिया गांधी भी हिस्सा ले सकती हैं. बताया जा रहा है कि इस शादी समारोह में गांधी परिवार 3 दिनों तक जयपुर में रहेगा.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, प्रियंका गांधी अपने परिवार के साथ तीन दिन पहले ही रणथंभौर टाइगर रिजर्व में आ चुकी थी. अब वो जयपुर आईं हैं. एक सप्ताह पहले भी चुनाव प्रचार के बीच प्रियंका गांधी विशेष विमान से जयपुर एयरपोर्ट पर आईं थीं और बेटे रेहान को जयपुर एयरपोर्ट पर उतारकर वापस चुनाव प्रचार के लिए चली गई थी.

पार्टी कार्यकर्ताओं से की ये अपील

राजस्थान और गुजरात के व्यवसायी के यहां शादी में आया गांधी परिवार जयपुर के राज विलास होटल में ठहरेगा. जयपुर यात्रा के दौरान गांधी परिवार किसी तरह की राजनीतिक गतिविधि में हिस्सा नहीं लेगा. पार्टी के नेताओं को भी कह दिया गया है कि कोई पार्टी नेता या कार्यकर्ता एयरपोर्ट या होटल नहीं आएगा. यह गांधी परिवार की निजी यात्रा है. बताया जा रहा है कि गांधी परिवार जयपुर में प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा के दोस्त की शादी में शामिल होने पहुंचे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement