राजस्थान के डीडवाना जिले के एक तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई है. मामला डीडवाना जिले के केराप गांव का है, यहां रविवार को भूपेश, शिवराज, विशाल और साहिल घर से तालाब के किनारे खेलने गए थे. काफी समय बाद जब बच्चे वापस नहीं लौटे तो उनके माता-पिता बच्चों की तलाश में निकल गए. जब माता-पिता को तालाब के पास उनकी चप्पलें मिली तो उन्हें लड़कों के तालाब में डूबने का शक हुआ. कुछ माता-पिता तालाब में कूद गए और रात करीब 9 बजे दो शवों को बाहर निकाला और बाकी के दो शवों को एसडीआरएफ टीम की मदद से बाहर निकाला गया.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार को केराप गांव में हुई थी. पुलिस ने बताया कि 12 से 15 साल की उम्र के बच्चे तालाब के किनारे खेलने गए थे. जब बच्चे काफी देर तक वापस नहीं लौटे तो उनके माता-पिता ने उनकी तलाश शुरू की और तालाब के पास उनकी चप्पलें मिलीं.
रात 2 बजे निकाले गए बच्चों के शव
पुलिस के अनुसार, लड़कों के तालाब में डूबने का संदेह होने पर कुछ माता-पिता तालाब में कूद गए और रविवार रात करीब 9 बजे दो शवों को बाहर निकाला और अन्य दो शवों को नागौर से एसडीआरएफ की एक टीम और स्थानीय गोताखोरों ने रात करीब 2 बजे बाहर निकाला. पुलिस को संदेह है कि लड़के नहाने के लिए तालाब में गए थे और डूब गए. फिलहाल पुलिस ने पीड़ितों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और बाद में उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
aajtak.in