राजस्थान का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सिलीसेढ़ झील हुई लबालब, आसपास के गांव में जारी हुआ अलर्ट

राजस्थान के अलवर में इस साल खूब बारिश हो रही है, जिसके चलते कई साल बाद अलवर की ऐतिहासिक झील सिलीसेढ़ छलकने को तैयार है. वहीं सिलीसेढ़ झील के आसपास के सभी गांव को अलर्ट कर दिया गया है, क्योकि झील लबालब भर चुकी है.

Advertisement
Siliserh Lake  Siliserh Lake

हिमांशु शर्मा

  • अलवर,
  • 20 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

अरावली की पहाड़ियों के बीच सिलीसेढ़ झील अपनी खूबसूरती के लिए देश-विदेश में अपनी खास पहचान रखती है. इस साल हुई तेज बारिश के चलते 8 साल बाद सिलीसेढ़ झील लबालब हुई है और झील से पानी छलकने लगा है. थोड़ी बारिश के बाद झील की चादर चलने लग जाएगी. ऐसे में लोगों के चेहरे पर खुशी नजर आ रही है. इस झील में साल भर पानी रहता है और वोटिंग के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. 

8 साल बाद लबालब हुई सिलीसेढ़ झील

एनसीआर की सबसे फेमस टूरिस्ट प्लेस अलवर की सिलीसेढ़ झील अपनी खूबसूरती के लिए खास पहचान रखती है. अरावली की पहाड़ियों के बीच इस झील में साल भर पानी रहता है. इस साल अलवर में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है. ऐसे में झील का फुल भर चुकी है. इस झील की क्षमता 492 मिलियन क्यूबिक फीट है. सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि साल 2016 में झील फुल हुई थी और झील में चादर चली थी. उससे पहले 2010, 2012, 2003, 1996 व 1998 में झील में चादर चलती थी. सिलीसेढ़ झील 28 फुट 9 इंच भरता है, जबकि 16 से 18 फीट पानी झील में हमेशा रहता है. कई बार 26 फुट पानी झील में पहुंच चुका है, लेकिन 8 साल बाद सिलीसेढ़ झील ओवरफ्लो हुई है. 

Advertisement

गांव में किया अलर्ट जारी, प्रशासन तैनात

सिंचाई विभाग के अधिकारी संजय खत्री ने बताया कि झील के आसपास के सभी गांव को अलर्ट कर दिया गया है, क्योकि झील लबालब भर चुकी है. नहर झील के आसपास क्षेत्र में सिविल डिफेंस व पुलिस के लोगों को तैनात किया गया है. वहीं ग्रामीणों को पानी से दूर रखने की सलाह दी गई है. 

झील के आसपास क्षेत्र में है अतिक्रमण

झील के आसपास भराव क्षेत्र में अवैध होटल व रेस्टोरेंट के निर्माण हो गए हैं. खेतों में पानी भर गया है. सिलीसेढ़ झील में पानी आने में भी कई तरह की दिक्कत आती है. प्रशासन की तरफ से कुछ समय पहले अतिक्रमण की कार्रवाई शुरू की गई थी, लेकिन केवल एक होटल के कुछ हिस्से को तोड़ा गया और उसके बाद कार्रवाई बंद हो गई. 

Advertisement

सुरक्षा के इंतजाम करने में जुटा प्रशासन

झील के ओवरफ्लो होने की जानकारी मिलते ही एसडीएम, तहसीलदार, पुलिस सहित सभी प्रशासनिक अधिकारियों को झील के आसपास तैनात कर दिया गया है और सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए जा रहे हैं. सिलीसेढ़ झील की तरफ जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया है व पुलिस कर्मी तैनात किए गए. 

झील में है 500 मगरमच्छ

सिलीसेढ़ झील में 500 से ज्यादा मगरमच्छ हैं. ऐसे में प्रशासन की तरफ से पूरी सावधानी बरती जा रही है, क्योंकि झील के आसपास ग्रामीण जमा हो गए हैं. ऐसे में मगरमच्छ ग्रामीण पर हमला कर सकते हैं. साथ ही मगरमच्छ की जान को भी नुकसान हो सकता है. इसलिए वन विभाग को भी इस मामले की सूचना दी गई है. 

किसानों को दिया जाता है झील से पानी

सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि झील से अक्टूबर माह में आसपास क्षेत्र कि ग्रामीणों को सिंचाई कार्य के लिए पानी दिया जाता है. इसके अलावा झील में यहां वोटिंग होती है. इसलिए हमेशा रिजर्व रहता है. सिलीसेढ़ झील एनसीआर की एक ऐसी झील है, जिसमें स्पोर्ट्स एक्टिविटी होती हैं और साल भर यहां पानी रहता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement