Alwar Beef Mandi case: आरोपियों के पास मिला IPS ऑफिसर का फर्जी आई कार्ड, दो सगे भाई हैं गैंग के सरगना

अलवर में बीफ की मंडी में गो तस्करी के मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस को आरोपियों के पास से आईपीएस ऑफिसर का फर्जी कार्ड मिला है. ये तस्कर दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा समेत एनसीआर के कई होटल, पब वमहंगे रेस्टोरेंट में बीफ सप्लाई करते थे. इस गैंग को दो भाई वारिस और इकबाल मिलकर चला रहे थे.

Advertisement
गो-तस्कर के पास मिला फर्ती IPS ऑफिसर का आई कार्ड गो-तस्कर के पास मिला फर्ती IPS ऑफिसर का आई कार्ड

हिमांशु शर्मा

  • अलवर ,
  • 21 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

अलवर में बीफ की मंडी में गो तस्करी के मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में पांच मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस को आईपीएस ऑफिसर का फर्जी कार्ड मिला है. पुलिस ने बताया कि गो तस्कर के आरोपी आलीशान घर और महंगी गाड़ियों में घूमते थे. 

जांच के दौरान पुलिस को यह भी पता चला है कि ये तस्कर दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा समेत एनसीआर के कई होटल, पब व महंगे रेस्टोरेंट में बीफ सप्लाई करते थे. दो भाई इस पूरे काम को ऑपरेट करते थे.

Advertisement

22 नामजद लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. लेकिन पुलिस अभी सिर्फ पांच आरोपियों को ही पकड़ पाई है, अन्य फरार हैं. पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है. किशनगढ़बास के रुंध गिदावाड़ा के बीहड़ जंगलों में बीफ की मंडी चलती थी. 

38 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, 4 निलंबित

मुख्यमंत्री भजन लाल के निर्देश पर आईजी किशनगढ़ बास एसएचओ समेत 38 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है. जबकि चार को निलंबित किया जा चुका है. इस मामले में लगातार तीन दिनों तक 300 पुलिसकर्मियों ने जिले के अलग-अलग इलाकों में दबिश दी. प्रशासन ने अब तक 160 बीघा सरकारी जमीन को बुलडोजर चलाकर गो तस्करों से मुक्त करवा चुकी है. 

20 से ज्यादा मकानों को ध्वस्त किया जा चुका है. प्रशासन का बुलडोजर लगातार चल रहा है. साथ ही अवैध बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं. पुलिस ने मेदवास निवासी रत्ती खान, सलीम, कासम, बिरसंगपुर निवासी मौसम व असलम को गिरफ्तार किया है. एसपी अनिल बेनीवाल ने बताया कि अभी तक की पूछताछ में कई बड़े खुलासे हुए हैं. 

Advertisement

वारिस और इकबाल मिलकर चला रहे थे गैंग

गैंग के मास्टरमाइंड वारिस ने आईपीएस ऑफिसर का फर्जी कार्ड बनाया हुआ था. वह जमीनों पर कब्जा और अवैध बिजली कनेक्शन दिलाने का काम करता था. इकबाल हरियाणा और राजस्थान पुलिस से संपर्क का जिम्मा संभालता था. इकबाल व वारिस गैंग के मुख्य सरगना हैं.

आरोपियों ने जंगल में बनाया हुआ है आलीशान घर

इन लोगों के निर्देश पर बीफ मंदी चल रही थी और खुलेआम को तस्करी हो रही थी. गैंग के सभी लोगों के महंगे शौक है, सभी लग्जरी लाइव जीते हैं. जंगल में इन्होंने एक आलीशान मकान भी बनाया हुआ है. साथ ही अपनी आलीशान जिंदगी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते थे 

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement