राजस्थान के चुरू जिले में आज (मंगलवार) दोपहर अचनाक आंधी चलने से दिन में धूल का गुबार छा गया. चुरू जिले के चूरु, तारानगर, सरदारशहर, राजगढ़ में आज दोपहर बाद उत्तर पश्चिम दिशा से भयंकर धूल भरी आंधी आई जिसके कारण पूरा शहर धूल के आगोश में आ गया. काली- पिली आंधी ने यहां वाहनों की रफ्तार के ब्रेक लगा दिया.
दिन में ही छा गया अंधेरा
चुरू जिले में मौसम में अचनाक बदलाव से जन-जीवन प्रभावित नजर आया. आंधी के बाद यहां बारिश शुरू हो गई और आसमान पर उड़ती धूल के कारण यहां मिट्टी की बारिश होने लगी. आंधी से पेड़- पौधे, बिजली के पोल, टीन शेड आदि को नुकसान हुआ है. धूलभरी आंधी का मंजर वीडियो में रिकॉर्ड हुआ है. आप देख सकते हैं कैसे नीले आसमान में अचानक से धूलभरी आंधी उठी और पूरे इलाके में धूल का गुबार दिखने लगा.
चुरू के अगले तीन दिन के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो आज से 08 जून तक चुरू में गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं, धूलभरी आंधी भी लोगों को परेशान करेगी. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, आज चुरू में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज किया जाएगा. वहीं, कल यहां अधिकतम तापमान 39 डिग्री रह सकता है. वहींस 08 जून को चुरू में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.
जयपुर, अजमेर और अलवर के मौसम का हाल
जयपुर: मौसम विभाग की मानें तो जयपुर में आज से 09 जून तक बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं, जयपुर में भी धूलभरी आंधी चलने का पूर्वानुमान है. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो इन दिनों जयपुर में अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है.
अजमेर: IMD की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अजमेर में 10 जून तक बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं, गरज के साथ धूलभरी आंधी भी देखने को मिलेगी. अगर तापमान की बात करें तो इन दिनों यहां न्यूनतम तापमान 38 से 40 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
अलवर: मौसम विभाग की मानें तो अलवर में 12 जून तक गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं, यहां भी धूलभरी आंधी चलने का पूर्वानुमान है. बता दें, बारिश के बाद भी अलवर में तापमान में कोई खास कमी दर्ज नहीं की जाएगी. मौसम विभाग की मानें तो इन दिनों अलवर में तापमान 43 तक दर्ज किया जा सकता है.
(रिपोर्ट: विजय चौहान)
aajtak.in