धौलपुर: 16 साल की नाबालिग से गैंगरेप के बाद हत्या, जंगल में पेड़ से लटका मिला शव

धौलपुर जिले में एक 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया और फिर उसकी हत्या कर दी, लड़की बुधवार रात से लापता थी. गुरुवार को उसका शव जंगल में पेड़ से लटका हुआ मिला. परिजनों की शिकायत पर चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)

उमेश मिश्रा

  • धौलपुर ,
  • 27 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

राजस्थान के धौलपुर जिले में 16 वर्षीय नाबालिग से गैंगरेप और हत्या की वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. गुरुवार सुबह सदर थाना क्षेत्र के जंगल में नाबालिग की डेडबॉडी पेड़ से लटकी हुई मिली थी. परिजनों ने गांव के ही चार युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का आरोप लगाया है.

बताया गया कि बुधवार रात को नाबालिग लड़की अचानक घर से गायब हो गई थी. परिजन रातभर उसकी तलाश करते रहे लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. गुरुवार सुबह जंगल में उसका शव संदिग्ध हालत में पेड़ से लटका हुआ मिला तो गांव में सनसनी फैल गई.

Advertisement

गैंगरेप के बाद नाबालिग लड़की की हत्या

घटना की सूचना मिलते ही धौलपुर सीओ सिटी मुनेश कुमार और सदर थाना एसएचओ गिरवर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के शवगृह में भिजवाया और शुक्रवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया.

पीड़ित परिवार की शिकायत पर केस दर्ज 

मृतका के पिता ने महिला थाना धौलपुर में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए गांव के चार युवकों को नामजद किया. उन्होंने बताया कि चारों ने उनकी बेटी से गैंगरेप किया और फिर हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया.

महिला थाना के सहायक उप निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि मृतका की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हुई थी. परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच सीओ सिटी कर रहे हैं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement