राजस्थान के कोटा में दिल-दहला देने वाली वारदात हुई है. यहां देवर ने अपनी भाभी की तलवार से काटकर हत्या कर दी. महिला के बच्चों के सामने ही इस घटना को अंजाम दिया गया. जब बच्चों ने चाचा को रोकना चाहा तो उसने बच्चों को तलवार से घायल कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया था. मगर, वहां पहुंचने पर डॉक्चरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. पुलिस ने आरोपी देवर को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, घटना कोटा के जवाहर नगर थाना क्षेत्र के तलवंडी इलाके की है. सिटी एसपी शरद चौधरी ने बताया कि 51 साल की भावना गौतम की बेटी हिरल गौतम ने जवाहर नगर थाना में रिपोर्ट लिखवाई थी. उसने पुलिस को बताया कि उसके पिता राकेश गौतम लंबे समय से बीमार चल रहे हैं. उसके चाचा नरेंद्र पुत्र बल्ल भद्र प्रसाद और मम्मी के बीच आए दिन बातचीत होती रहती थी. वह अक्सर उनके घर भी आया करते थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच बातचीत बंद थी. जिसके बाद चाचा ने मां को जान से मारने की धमकी दी थी.
बेटा- बेटी के सामने की हत्या
हिरल ने बताया कि चाचा नरेंद्र मंगलवार देर रात करीब 11 बजे हमारे घर में तलवार लेकर घुस आए और मां पर हमला कर दिया. उनकी चिल्लाने की आवाज सुनकर मैंं जब अपने कमरे से बाहर निकली तो देखा कि चाचा मां पर तलवार से वार कर रहे हैं. जब मैंने बचाने की कोशिश की तो उन्होंने मुझे भी तलवार मारकर घायल कर दिया. मुझे भी सिर और दाहिने हाथ में घाव हो गए, किसी तरह से भाई नमन ने चाचा को पकड़ा और फिर हमने पुलिस को बुलाया.
महिला की मौत, आरोपी गिरफ्तार
एसपी चौधरी ने आगे बताया कि पुलिस ने गंभीर घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. मौके से आरोपी को गिरफ्तार किया गया साथ ही उसके उसके पास से तलवार को भी जब्त किया गया. हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.
aajtak.in