मगरमच्छ के हमले से ऊंट ने खुद को ऐसे बचाया, देखें रोमांचक वीडियो

कोटा से मगरमच्छ के ऊंट पर हमला करने का एक रोमांचक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. दरअसल चंद्रलोई नदी किनारे से भारी भरकम मादा मगरमच्छ पानी से बाहर निकली. उसी दौरान नदी किनारे दो ऊंट पेड़ की पत्तियां खा रहे थे. उन्हें मगरमच्छ के आसपास होने का अंदाजा नहीं था. मौकै देखकर मगरमच्छ ने ऊंट पर हमला कर दिया.

Advertisement
मगरमच्छ के हमले से ऊंट बाल-बाल बचा मगरमच्छ के हमले से ऊंट बाल-बाल बचा

चेतन गुर्जर

  • कोटा ,
  • 23 जून 2023,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST

राजस्थान के कोटा से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां रेगिस्तान का जहाज यानी ऊंट और पानी का बेताज बादशाह मगरमच्छ का आमना-सामना हुआ है. दरअसल 10 फीट लंबी मादा मगरमच्छ नदी किनारे शिकार की तलाश में बाहर आई थी. जहां उसे ऊंट हरी पत्तियां खाता हुआ दिखाई दिया. फिर मगरमच्छ ने ऊंट का शिकार करने के लिए कुछ देर इंतजार किया और मौका मिलते ही उसका पैर पर झपट पड़ा. लेकिन मगरमच्छ की यह कोशिश बेकार गई और ऊंट अपने अन्य साथी के साथ वहां से भाग खड़ा हुआ. यह घटना कोटा के चंद्रलोई नदी की है और इस दुर्लभ नजारे को वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर आदिल सैफ ने अपने कैमरे में कैद किया. 

Advertisement

वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर आदिल सैफ ने बताया बुधवार दोपहर 3 बजे करीब हनुमतखेड़ा स्थित चंद्रलोई नदी पर गए थे. नदी के किनारे बैठकर वह फोटोग्राफी कर रहे थे. इसी दौरान नदी के दूसरे छोर करीब 30 फीट की दूरी पर भारी भरकम मादा मगरमच्छ पानी से बाहर निकली. उसी दौरान नदी किनारे दो ऊंट पेड़ की पत्तियां खा रहे थे. उन्हें मगरमच्छ के आसपास होने का अहसास नहीं हुआ. मौकै देखकर मगरमच्छ ने ऊंट पर हमला कर दिया. जैसे ही मगरमच्छ के दांत ऊंट के पैर पर लगे वह उछल पड़ा और घबराकर वहां से भाग निकला. 

 

मगरमच्छ के दांत पैर पर लगते ही ऊंट उछल पड़ा

आदिल ने बताया कि नदी किनारे मादा मगरमच्छ ने अंडे दे रखे हैं. रेत में गड्ढा कर वह अपना घोंसला बनाती है. मादा मगरमच्छ गर्मियों के मौसम में एक बार में 46 अंडे देती है. अंडे से निकलने वाले बच्चों का लिंग टेंपरेचर पर निर्भर करता है.  मगरमच्छ एक साल तक बच्चे की रक्षा करते हैं.  बच्चे कीड़े और छोटी मछली को खाते हैं. साथ ही पक्षी, स्तनधारी जीवों का शिकार करते हैं.

Advertisement

ऊंट ने मगरमच्छ के हमले से खुद को बचाया

जब ऊंट नदी किनारे पेड़ की डाली खा रहा था. संभवत: मगरमच्छ को लगा कि ऊंट उसके बच्चे को नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए मादा मगरमच्छ नदी से निकलकर बाहर आई.  उसने बाहर आकर थोड़ी देर इंतजार किया. जैसे ही ऊंट ने मूवमेंट किया. उसी समय मगरमच्छ ने ऊंट पर अटैक कर दिया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement